मधुबनी : यह जिला मिथिला पेंटिंग के लिये विश्व भर में प्रसिद्ध है. इस कला से बाहरी लोग बिना किसी से कुछ पूछे ही अवगत हेा जायें और नाम के अनुसार ही यह शहर दिखे, इसके लिये अब जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. अब शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए […]
मधुबनी : यह जिला मिथिला पेंटिंग के लिये विश्व भर में प्रसिद्ध है. इस कला से बाहरी लोग बिना किसी से कुछ पूछे ही अवगत हेा जायें और नाम के अनुसार ही यह शहर दिखे, इसके लिये अब जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की है. अब शहर को सुंदर और आकर्षक बनाने के लिए अब शहर की सरकारी व गैर सरकारी भवनों की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग की चित्र उकेरी जाएगी. राज्य के मानचित्र पर जिला को पर्यटन का केंद्र बनाने के लिए जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक के निर्देश पर पहल शुरू कर दी गयी है.
शहर की दीवारों पर मिथिला पेंटिंग के चित्रांकन के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय कलाकरों की सूची बनायी जा रही है. पुरस्कृत कलाकारों की टीम, सरकार की विभिन्न योजनाओं, जिले के महापुरूषों सहित पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर शहर की दीवारों पर चित्रांकन करेंगे. इसके लिये जिला प्रशासन तीस लाख रूपये खर्च करेगी.
निधि चौक से होगी शुरुआत. शहर में सरकारी व गैर सरकारी भवनों की दीवार पर मिथिला चित्रकला की चित्रकारी की शुरुआत निधि चौक जो शहर का प्रवेश स्थली है से प्रारंभ होगी. यह चित्रांकन कोतवाली चौक, एसपी आवास, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, डीएम आवास, ऑफिसर्स कॉलाेनी, एसडीओ आवास की दीवारों पर होगी. इस बीच में निजी भवन की बड़ी दीवारों पर भी चित्रांकन की जायेगी. शहर के मध्य में डीडीसी कार्यालय समाहरणालय, एसडीओ कार्यालय सहित चौक तक होगी. दूसरे चरण में थाना चौक से रेलवे स्टेशन तक फिर थाना चौक से शंकर चौक के बीच पड़ने वाले भवनों की दीवारों पर पेंटिंग होगी.
30 लाख रुपया का आवंटन. दीवारों पर होने वाले चित्रांकन के लिए भारत सरकार के हैंडीक्राफ्ट मंत्रालय द्वारा 30 लाख रूपये का आवंटन आया है. प्रथम चरण में इसी राशि से शहर की दीवारों पर चित्रांकन का कार्य कराया जाएगा. शहर को सुंदर व आकर्षक ढ़ंग से सजाने के लिए चिन्हित भवनों पर सफेदी के कार्य शुरू हो गए हैं.
कलाकारों को मिलेगा प्रोत्साहन राशि. शहर की दीवारों पर बनने वाले मिथिला पेंटिंग के लिए चयनित राष्ट्रीय, राज्यस्तरीय व स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन राशि प्रतीक के रूप में दी जाएगी. उन्हें किसी सरकारी नौकरी या अन्य तरह के सरकारी मदद का लाभ नहीं दिया जाएगा. डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि कलाकारों को दिये जाने वाले प्रतीक राशि को चार कोटि में बांटा गया है. इसमें राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कलाकार को 8 सौ रुपये प्रतिदिन, राज्य पुरस्कृत कलाकार को 6 सौ रुपये, जिला पुरस्कृत कलाकार को 350 रुपये एवं अन्य कलाकारों को 300 रुपये प्रतिदिन दिया जाएगा. इस कार्य में लगभग 300 कलाकारों की टीम विभिन्न ग्रुपों में बंटकर चित्रांकन का कार्य करेंगे.
पर्यटकों को आकर्षित करने की हो रही पहल
केंद्र सरकार के हैंडीक्राफ्ट मंत्रालय ने दी 30 लाख की राशि
तीन सौ कलाकार करेंगे शहर में घरों की दीवारों पर पेंटिंग, मिलेगी प्रोत्साहन राशि भी