मधुबनी/फुलपरासः बोध गया व पटना में पिछले दिनों हुए आतंकी हमला के मामले में एनआइए टीम ने गुरुवार की देर शाम फुलपरास थाना के ब्रहमपुरा गांव निवासी अनवारूल हक से पूछताछ की. अनवारूल के पुत्र जियाउल हक जयपुर के ग्लोबल इंस्टीच्यूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. टीम ने जियाउल के संबंध में थाना परिसर में अनवारूल से लंबी पूछताछ की. इस दौरान कई जानकारियां गांव से लेकर जयपुर स्थित छात्रावास तक की ली गयी. इसी दौरान परिजनों का मोबाइल नंबर पहचान पत्र आदि अन्य कागजात भी एनआइए ने अपने जिम्मे लिया.
जांच के क्रम में ही गांव के अन्य लोगों से भी जियाउल के संबंध में पूछताछ की गई. सूत्रों का दावा है कि आइएम के लेफ्टिनेंट कहे जाने वाले बकास उसी इंजीरियरिंग कॉलेज के छात्रवास में कुछ दिन रुकने की बात सामने आयी है जहां फिलहाल जियाउल पढ़ाई कर रहा है. हालांकि एनआइए टीम को अभी तक जियाउल के संबंध में बहुत कुछ जानकारी हासिल नहीं हो सकी है. डीएसपी श्याम किशोर प्रसाद ने बताया कि टीम के सदस्यों ने जांच की है. पुलिस इस टीम को सहयोग कर रही है.
कुकर बम मामले में पूछताछ
पिछले दिनों जयनगर के एक पोखर के किनार से बरामद कूकर जिसमें विस्फोटक व टाइमर लगा था, मामले की भी एनआइए टीम ने जांच की. एएस सिन्हा की अगुवाई वाली एनआइए टीम उस बच्ची से जानकारी ली जिसने सबसे पहले कूकर बम को देखा था.
टोह लेती रही टीम
एनआइए टीम जिले में रवानगी से पूर्व नगर थाना इलाके में भी जांच पड़ताल की. जांच के दौरान 2009 में आइएम के प्लानर मो. अफजल, तहसीन उर्फ सोनू, बकाव और यासीन भटकल से जुड़े लिंक को तलाशती रही. इसमें कई लोगों से पूछताछ किये जाने की सूचना है. सूत्रों का कहना है कि एनआइए टीम सकरी थाना क्षेत्र में जांच की मंशा से काफी देर तक घूमती रही. 2007 में गिरफ्तार सबाउद्दीन उर्फ फरहान का गांव होने के कारण एनआइए टोह लेती रही.