25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान रखने के लिए फिर बनाए जाएंगे 74 गोदाम

मधुबनी : धान को किसान से खरीद कर उसे सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जिला में गोदाम निर्माण का काम कराया जा रहा है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी जिला में जितने गोदाम हैं, उससे सही तरीके से धान रखने का काम पूरा नहीं हो पाता है. गोदाम नहीं रहने के […]

मधुबनी : धान को किसान से खरीद कर उसे सुरक्षित रखने के लिए सरकार द्वारा जिला में गोदाम निर्माण का काम कराया जा रहा है. सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी जिला में जितने गोदाम हैं, उससे सही तरीके से धान रखने का काम पूरा नहीं हो पाता है. गोदाम नहीं रहने के कारण बरसात में धान खरी कर त्रिपाल से उसे ठककर रखा जाता है. जिस कारण प्रत्येक साल धान की बर्बादी होती है. मधुबनी जिला को प्रत्येक साल लगभग एक लाख 30 हजार एमटी धान खरीद का लक्ष्य दिया जाता है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पुराने गोदामों की संख्या 102 है. जिसका क्षमता मात्र 100 एमटी है.

सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2017-18 में 200 एमटी का 74 गोदाम बनाने का लक्ष्य है. लेकिन अभी तक सिर्फ 24 पैक्स अध्यक्ष ने अपना आवेदन दिया. जिसमें 14 आवेदन में कागजात सही नहीं है. जिसे विभाग द्वारा लौटा दिया गया. वहीं 10 पैक्स मलंगिया रहिका, बासुकी बिहारी मधवापुर, सोनमती बाबूबरही, उदयपुर बिठुआर पंडौल, नहरी खुटौना, दुर्गीपट्टी खुटौना, कैथिनिया लखनौर, अरधावा बासोपट्टी, बिरौल पंडौल एवं नरेंद्रपुर लौकही पैक्स अध्यक्ष द्वारा दिये गये आवेदन को जांच कर स्वीकृति के लिए भेजा गया है. जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने बताया कि गोदाम निर्माण के लिए वैसे अभी तक राशि नहीं आया है. लेकिन राशि के लिए भेजा गया है. श्री भारती ने बताया कि गोदाम निर्माण के लिए संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी द्वारा अनापति प्रमाण पत्र नहीं दिया जा रहा है. जिस कारण गोदाम निर्माण में परेशानी हो रही है.
2016-17 में 28 में पांच गोदाम का हुआ निर्माण
सहकारिता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में 28 गोदाम निर्माण का लक्ष्य था लेकिन स्थल नहीं मिलने के कारण 200 एमटी का पांच गोदाम का ही निर्माण हो पाया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भवानीपुर पंडौल में 1, अंधराठाढी दक्षिण, सोठगांव हरलाखी, सिंघासो बिस्फी व खौड़ा बांका बिस्फी में ही गोदाम का निर्माण का काम चल रहा है. बांकि 23 गोदाम बनाने के लिए पैक्स अध्यक्ष ने प्रस्ताव नहीं दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें