मधुबनी : जिले में बैंकों व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. कब किस बैंक में समस्तीपुर के यूको बैंक की तरह ही अपराधी आये और लूटपाट कर भाग निकलें यह कहा नहीं जा सकता है. बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी स्तर पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसी से हायर किये गये गार्ड के दम पर है. एक दो की संख्या में ही सुरक्षा अधिकारी रहते हैं. वह भी हर बैंक में नहीं. जबकि जिला पुलिस प्रशासन मात्र एक बार दिन भर में गश्ती राउंड मार कर अपनी जिम्मेदारी को पूरी कर रहा है. कुछ ऐसे बैंक भी हैं जिनमें न तो सुरक्षा के गार्ड है और न ही पुलिस की व्यवस्था है.
Advertisement
बैंकों व एटीएम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं
मधुबनी : जिले में बैंकों व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता नहीं है. कब किस बैंक में समस्तीपुर के यूको बैंक की तरह ही अपराधी आये और लूटपाट कर भाग निकलें यह कहा नहीं जा सकता है. बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी निजी स्तर पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसी से हायर किये गये गार्ड के दम […]
सुरक्षा के नाम पर एक बार निरीक्षण. जिला पुलिस बल शहर मुख्यालय में कार्यरत बैंकों की सुरक्षा के नाम पर निरीक्षण भर करती है. नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के भीड़ भाड़ वाले बैंकों में एसबीआइ सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, एक्सीस बैंक सहित अन्य बैंकों में प्रतिदिन निरीक्षण करती है. पर स्थाई रूप से कहीं भी पुलिस की प्रतिनियुक्ति नहीं है. एलडीएम मो. अख्तर ने बताया कि पुलिस प्रतिदिन बैंक की निगरानी में एक बार आती है.
कुछ बैंकों में भले ही निजी गार्ड को हायर कर सुरक्षा का इंतजाम किया गया हो, पर एटीएम में यह इंतजाम भी नहीं है. एटीएम पूरी तरह से सुरक्षा विहीन है. यही कारण है कि आये दिन एक ओर जहां एटीएम से रुपये निकासी कर लिये जाने की घटनाएं घट रही है, वहीं कई एटीएम को तोड़ कर लूट के प्रयास भी किये गये है.
बीते मई जून माह में जिला मुख्यालय के वाट्सन स्कूल के समीप एक एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया था तो 24 दिसंबर 2017 को खुटौना चौक स्थित एटीएम को तोड़कर उसमें 40 लाख रुपये को लूटने का असफल प्रयास किया गया. वहीं बीते 31 दिसंबर की रात अंधराठाढी स्थित पंजाब नेशनल बैंक को भी लूटने का प्रयास अपराधियों ने किया.
यह तो गनीमत रहा कि अपराधी लॉकर को तोड़ने में असफल रहे. यहां पर अपराधियों द्वारा लूट के लिये लाये गये गैस कटर, सिलिंडर सहित अन्य सामान पुलिस ने बैंक परिसर से बरामद किया था. पर इसके बाद भी कही भी किसी भी स्तर पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम नहीं किये गये.
जिले में 260 बैंकों की शाखाएं हैं कार्यरत
जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एमएस अख्तर ने बताया कि राष्ट्रीयकृत, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक व निजी बैंक मिलाकर कुल 260 बैंक की शाखाएं कार्यरत है. इनमें
जिला मुख्यालय में 44 बैंक है. वहीं 131 एटीएम जिला में है. जिनमें मुख्यालय में
30 एटीएम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement