18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधेपुर के चार नर्सिंग होम के निरीक्षण में मिली गड़बड़ी

मधेपुर : एसडीओ विमल कुमार मंडल व अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के उपाधीक्षक डाॅ केकेपी महथा ने संयुक्त रूप से शनिवार की शाम मधेपुर बाजार क्षेत्र में चल रहे चार निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया़. निरीक्षण में सभी नर्सिंग होम में कई प्रकार की कमियां उजागर हुई. सभी नर्सिंग होम में सिजेरियन महिला मरीज पायी […]

मधेपुर : एसडीओ विमल कुमार मंडल व अनुमंडलीय अस्पताल झंझारपुर के उपाधीक्षक डाॅ केकेपी महथा ने संयुक्त रूप से शनिवार की शाम मधेपुर बाजार क्षेत्र में चल रहे चार निजी नर्सिंग होम का निरीक्षण किया़. निरीक्षण में सभी नर्सिंग होम में कई प्रकार की कमियां उजागर हुई. सभी नर्सिंग होम में सिजेरियन महिला मरीज पायी गयी़ पर किसी भी नर्सिंग होम पर शल्य चिकित्सक तो दूर एक भी एमबीबीएस चिकित्सक व एएनएम नहीं पाये गये़. जबकि संघत चौक के आस्था हेल्थ केयर पर सिजेरियन महिला मरीज रहने के बावजूद ना तो संचालक और ना ही कोई कर्मी मौजूद थे़. वे लोग पहले संघत चौक पर चल रहे श्यामा क्लिनिक सह नर्सिंग होम पर पहुंचे़.

जहां क्लिनिक के संचालक डा. बीएस झा से नर्सिंग होम चलाने से संबंधित सभी प्रकार के कागजातों की मांग कर उसका गहन अवलोकन किया. अधिकारियों ने नर्सिंग होम चलाने से संबंधित सभी प्रकार के कागजातों की एटेस्टेड कापी भी ली़ तथा नर्सिंग होम में मरीजों का सर्जरी करने वाले चिकित्सक, कार्य विवरणी, नर्सिंग होम में 24 घंटे रहने वाले एमबीबीएस चिकित्सक, एएनएम, कंपाउंडर के बारे में पूछताछ कर उसे बुलाने की मांग की. संचालक ने इसमें अपनी असर्मथता जाहिर की.

अधिकारियों ने नर्सिंग होम के ऑपरेशन थियेटर, मरीज कक्ष, टायलेट आदि का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने मरीज कक्ष में एक महिला मरीज से ईलाज करने वाले चिकित्सक के बारे में पूछा.

महिला ने बताया कि डा. वीएस झा के द्वारा ही सर्जरी की गई है. फिर दोनों अधिकारी संघत चौक पर चल रहे आस्था क्लिनिक पर पहुंचे. अधिकारियों के पहुंचते ही क्लिनिक के संचालक फरार हो गये़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें