17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की छह बाइक के साथ नौ अपराधीकर्मी गिरफ्तार

सालों से चोरी की घटना को दे रहे अंजाम सरगना सहित अन्य सदस्यों‍ की विभिन्न थाना क्षेत्रो से हुई गिरफ्तारी मधुबनी : बाइक चोरी के संगठित अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस गिरोह के नौ सदस्यों को विभिन्न जगहों से चोरी की छह बाइक के साथ गिरफ्तार किया […]

सालों से चोरी की घटना को दे रहे अंजाम

सरगना सहित अन्य सदस्यों‍ की विभिन्न थाना क्षेत्रो से हुई गिरफ्तारी
मधुबनी : बाइक चोरी के संगठित अंतरजिला गिरोह को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली है. पुलिस ने इस गिरोह के नौ सदस्यों को विभिन्न जगहों से चोरी की छह बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी दीपक बरनवाल ने कहा है कि मोटरसाइकिल चोर गिरोह के एक साथ इतने सदस्यों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
जानकारी के अनुसार जिन नौ अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उनमें घोघरडीहा के मो. शमशाद उर्फ कनकुचवा इस लूट कांड का मुख्य सरगना बताया जा रहा है. इसे एक अपाची बाइक व लूट के मोबाइल के साथ बीते 5 दिसंबर की रात घोघरडीहा पुलिस ने गिरफ्तार किया. इस पर घोघरडीहा थाना में मामला दर्ज है. एसपी ने बताया कि शमशाद से पूछताछ के बाद उसके बयान पर निर्मली के एक गैरेज से मो. मुश्ताक को गिरफ्तार किया गया.
वह चोरी की बाइक को पार्ट-पार्ट कर बेचने का कार्य करता है. एसपी ने कहा कि दोनों अपराधियों से पूछताछ में बाइक चोरी के एक संगठित गिरोह की पहचान हुई. गिरफ्तार अपराधियों में फरूद्दीन उर्फ नूर आलम को बरगमा के मधुबनी मिथिला सिनेमा हाल के नजदीक से चुरायी गयी ग्लैमर बाइक के साथ पकड़ा गया. वहीं गोपाल राम जो अपाची बाइक चोरी का एक्सपर्ट माना जाता है व प्रमोद कुमार को निर्मली से गिरफ्तार किया गया.
150 से अधिक बाइक हुई है चोरी
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि पूछताछ में मो. शमशाद ने बताया है कि अंजरजिला गिरोह ने बीते छह माह में 150 से अधिक बाइक चोरी कर बेच दी है. चोरी के इन बाइकों को गिरोह के सदस्य पांच हजार से 15 हजार के बीच में बेचते रहे हैं. जिन वाहनों को ये लोग दो तरीके से बाजार में बेचते हैं, उसमें एक तरीका बाइक के हर पार्ट को खोलकर बेचा जाता है. दूसरा तरीका नेपाल में खपा दिया जाता है. प्रेस वार्ता के दौरान फुलपरास डीएसपी उमेश्वर चौधरी सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे.
पकड़े गये चोरी की बाइक खरीदने वाले
एसपी ने बताया कि इसके अलावे चार ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई है जो चोरी की बाइक खरीदकर उपयोग करते थे. इनमें भोला यादव, संजय साह, संजय यादव, राजू उर्फ राजा साह की गिरफ्तारी हुई है. इन अपराधियों से दरभंगा के टॉवर चौक से चोरी बगैर नंबर की उजले रंग की अपाची मोटर साइकिल, दो लाल एवं काला रंग की ग्लैमर बाइक, पैशन प्रो. , एक पल्सर, एक टीवीएस मोटर साइकिल बरामद की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें