17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्णिम रहा है मधुबनी का इतिहास : डीएम

कार्यक्रम. जिले के 45वें स्थापना दिवस पर लगाये गये वििभन्न विभागों के स्टॉल 63 भूमिहीनों को मिला बासगीत का पर्चा, कई कार्यक्रम आयोजित मधुबनी : जिले का 45 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को वाटसन स्कूल के मैदान में रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया. समारोह को लेकर प्रशासन ने व्यापक तौर पर तैयारी की गई […]

कार्यक्रम. जिले के 45वें स्थापना दिवस पर लगाये गये वििभन्न विभागों के स्टॉल

63 भूमिहीनों को मिला बासगीत का पर्चा, कई कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी : जिले का 45 वां स्थापना दिवस शुक्रवार को वाटसन स्कूल के मैदान में
रंगारंग कार्यक्रम के बीच मनाया गया. समारोह को लेकर प्रशासन ने व्यापक तौर पर तैयारी की गई थी. इस अवसर पर जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और जिले के लोगों को संबोधित किया. जिला पदाधिकारी श्री अशोक ने कहा कि मधुबनी जिला का इतिहास गौरवमयी रहा है. यहां की धरती विद्वान, स्वतंत्रता सेनानी व कलाकारों की धनी है.
यहां की मिथिला पेंटिंग ने विश्व भर में अपनी पहचान स्थापित की है तो कवि कोकिल विद्यापति, अयाची मिश्र सहित दर्जनों विद्वान इस धरती पर ही अवतरित हुए है. यह धरती नमन करने योग्य है. कहा कि साल दर साल यहां के लोग विकास के नये आयाम गढते जा रहे हैं.
यह सिलसिला लगातार बढ़ता रहे और जिले का नाम बेहतर काम के लिये पूरे विश्व मे स्थापित हो इसके लिये सभी को पहल करना चाहिये. मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने अपने अपने हूनर व कला कौशल के प्रदर्शन से लोगों का मन मोह लिया. इस मौके पर जिले के पांच प्रखंडों के 63 लोगों को जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने वासगीत पर्चा निर्गत किया. मुख्य कार्यक्रम के मंच से अभियान बसेरा के तहत बास रहित परिवारों को पांच डिसमिल भूमि प्रत्येक परिवार को दिया गया. डीएम श्री अशोक एवं अपर समाहर्ता दुर्गानंद झा ने राजनगर प्रखंड के 30, रहिका के 10, खजौली के 9, बिस्फी के 5 एवं पंडौल प्रखंड के 9 लोगों को वास भूमि का पर्चा दिया.स्थापना दिवस के मौके पर दर्जनों स्टॉल लगाया गया. शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयेाजन किया गया. स्थापना दिवस समारोह में अपर समाहर्ता दुर्गा नंद झा, एएसपी एके पांडेय, जिप अध्यक्ष शीला देवी मंडल, एसडीओ सदर सुनील कुमार, वरीय उपसमाहर्ता पंकज गुप्ता, सत्य प्रकाश, अरविंद कुमार झा, डीटीओ सुजीत कुमार सहित सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे.
कबड्डी व फुटबॉल में मधुबनी की टीम जीती
इस मौके पर वाट्सन स्कूल के मैदान पर कबड्डी व पंडौल हाईस्कूल में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. कबड्डी मैच में पुरुष वर्ग में मधुबनी व बाबूबरही के बीच मैच एक तरफा रहा. पुरुष वर्ग में मधुबनी कबड्डी की टीम ने बाबूबरही को 36/2 से हराया. वहीं महिला कबड्डी में मधुबनी की टीम ने बाबूबरही की टीम को 26/11 से हराया. दरभंगा व मधुबनी के बीच हुए फुटबॉल मैच निर्धारित समय में गोल रहित रहा. अतिरिक्त समय में भी किसी टीम द्वारा गोल नहीं कर पाने के बाद ट्राई ब्रेकर से निर्णय हुआ. ट्राई बेकर में मधुबनी की टीम ने दरभंगा की टीम को दो गोल से हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें