मधुबनी/सकरी : जयनगर से दरभंगा जानेवाली जानकी पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को सकरी स्टेशन पहुंचने पर बम होने के अफवाह से अफरा-तफरी मच गयी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने एनाउंसमेंट कर इसकी जानकारी दी और यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया. इसके बाद इसकी जानकारी दरभंगा आरपीएफ व […]
मधुबनी/सकरी : जयनगर से दरभंगा जानेवाली जानकी पैसेंजर ट्रेन में शनिवार को सकरी स्टेशन पहुंचने पर बम होने के अफवाह से अफरा-तफरी मच गयी. जैसे ही ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने एनाउंसमेंट कर इसकी जानकारी दी और यात्रियों को ट्रेन से उतार दिया गया.
इसके बाद इसकी जानकारी दरभंगा आरपीएफ व स्थानीय सकरी व मनीगाछी थाना को दी गयी. स्टेशन अधीक्षक राजदेव पासवान ने बताया कि उन्हें फोन से समस्तीपुर मुख्य नियंत्रक कार्यालय से पैसेंजर ट्रेन में बम होने की सूचना दी गयी थी. जैसे ही लोगों को ट्रेन में बम होने की जानकारी हुई, लोग तुरंत ट्रेन से उतर गये. देखेते ही देखते पूरा
पैसेंजर ट्रेन में…
ट्रेन खाली हो गया. इधर, सूचना पर दरभंगा आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहर लाल के नेतृत्व में जांच टीम सकरी पहुंच ट्रेन की हर बोगी में बम की तलाशी ली, लेकिन कहीं भी बम नहीं मिला. इसके बाद अपराध अनुसंधान श्वान दस्ता दरभंगा को भी सूचना दी गयी. तत्काल ही श्वान दस्ता दल रवाना हो गया. करीब तीन घंटे तक ट्रेन के चप्पे-चप्पे की जांच की गयी. लेकिन ट्रेन में बम नहीं मिला. बाद में 5.15 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
2:25 बजे में सकरी पहुंची ट्रेन
बताया जाता है कि जयनगर से जानकी पैसेंजर ट्रेन 12.55 बजे खुली थी. सकरी स्टेशन पर यह ट्रेन 2.25 बजे पहुंची. ट्रेन के पहुंचते ही स्टेशन अधीक्षक ने गार्ड, ड्राइवर व यात्रियों को सुरक्षा की दृष्टिकोण से ट्रेन को खाली करने को कहा. ट्रेन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर पहुंची थी. ट्रेन में बम होने के अफवाह की बातें जिसने भी सुनी, वह स्टेशन की ओर दौड़ा. परिसर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी.
तीन घंटे तक हुआ जांच
ट्रेन में करीब तीन घंटे तक गहन जांच की गयी. श्वान दस्ता के हवलदार सौखी महतो, अमरजीत कुमार राम ने खोजी कुत्ता मोली के साथ ट्रेन की सभी 12 बोगियों की जांच की. जांच में कहीं भी कुछ नहीं मिलने पर तीन घंटे बाद करीब 5.15 बजे ट्रेन को दरभंगा के लिए रवाना किया गया. हालांकि, इस दौरान अन्य ट्रेनों का परिचालन पूर्व की तरह जारी रहा. यात्री अन्य साधनों से अपने-अपने गंतव्य की ओर निकले.
सकरी स्टेशन पर हुई घटना जयनगर से खुली थी ट्रेन
यात्रियों को ट्रेन में बाहर निकाल
कर की गयी जांच
तीन घंटे बाद दरभंगा के रवाना हुई ट्रेन
बम की अफवाह से स्टेशन परिसर में लोगों की उमड़ी भीड़
फोटो: 20,21
परिचय: सकरी स्टेशन पर ट्रेन में बम होने के अफवाह के बाद जांच करते श्वान दस्ता की टीम, लोगों की भीड़