बेनीपट्टी : अरेर थाना क्षेत्र के रहिका जयनगर मुख्य सड़क पर कपसिया चौक के समीप मंगलवार को बस से कुचलकर 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गया. मृतक बच्चे की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी शिवानंद कुमार के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर और उसका बड़ा […]
बेनीपट्टी : अरेर थाना क्षेत्र के रहिका जयनगर मुख्य सड़क पर कपसिया चौक के समीप मंगलवार को बस से कुचलकर 14 वर्षीय एक किशोर की मौत हो गया. मृतक बच्चे की पहचान लदनिया थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव निवासी शिवानंद कुमार के रुप में की गयी. मिली जानकारी के अनुसार मृतक किशोर और उसका बड़ा भाई 16 वर्षीय रामानंद कुमार यादव कपसिया के आदर्श शिशु विद्या मंदीर स्कूल में छात्रावास में रहकर पढ़ता था. छुट्टी के बाद मृतक अपने घर पर गया हुआ था,
जहां से वह दोनों मधुबनी चला गया था. छुट्टी बिताने के बाद वह अपने भाई के साथ मधुबनी से स्कूल के लिये मैक्सी बस से आ रहा था. इसी क्रम में कपसिया चैक के पास मैक्सी रुकी और दोनों भाई उतरने लगा. बड़ा भाई रामानंद बस से उतर गया पर शिवानंद के उतरने के दौरान बस चालक ने बस को तेजी से एक झटके के साथ आगे बढ़ा दिया. जिससे बच्चे बस के चक्के के नीचे गिर पड़ा. बुरी तरह कुचले जाने के कारण बच्चे की मौत मौके पर ही हो गयी.
लोगों ने की तोड़फोड़ : वहीं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बस को घेरकर तोड़ फोड़ की गयी और जमकर हो हंगामें किये गये. आक्रोशित लोग शव के साथ मुख्य सड़क को घंटों तक जाम कर प्रशासन विरोधी नारे लगाते रहे और अपने आक्रोश का इजहार किया. आक्रोशित ग्रामीण डीएम के आने की जिद पर अड़े थे. उधर घटना की सूचना मिलते ही अरेर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच में जुट गयी. पुलिस ने मैक्सी बस को जब्त कर ली है. पुलिस के द्वारा समझाये जाने के बावजूद भी आक्रोशित लोग मानने को तैयार नही थे और खबर भेजे जाने तक सड़क जाम की स्थिति कायम थी. उधर मुख्य सड़क के जाम होने से आवाजाही पूरी तरह बाधित थी. लोग अपने मंतव्य तक पहुंचने को बेहाल थे. जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें सड़क के दोनों किनारे लग गयी. वहीं आवश्यक काम से परेशान लोग बाइ पास रास्ते की तलाश करते रहे.