23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खतरनाक घाटों पर होगी बेरिकेडिंग

छठ पर्व. तैयारी में जुटे लोग, प्रशासन भी सतर्क मधुबनी : दीपावली के बाद अब छठ पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. गांव घर से लेकर शहर मुख्यालय तक में घाटों की सफाई में लोग लग गये हैं. शहर भर में करीब 24 तालाबों में छठ पर्व मनाये जाने की तैयारी की […]

छठ पर्व. तैयारी में जुटे लोग, प्रशासन भी सतर्क

मधुबनी : दीपावली के बाद अब छठ पर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. गांव घर से लेकर शहर मुख्यालय तक में घाटों की सफाई में लोग लग गये हैं. शहर भर में करीब 24 तालाबों में छठ पर्व मनाये जाने की तैयारी की जा रही है.
मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने इसको लेकर सफाई कर्मी को हिदायत देते हुए समय से पूर्व ही सभी घाटों की व्यापक तौर पर सफाई करने का निर्देश दिया है. वहीं प्रशासिक स्तर पर भी सुरक्षा को लेकर एहतियात बरते जा रहे हैं. जिला पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन ने इसको लेकर सख्त हिदायत भी दी है.
शहर में इस साल छठ पूजा के लिए 24 घाटों की सफाई की जा रही है. सफाइ का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. मुख्य पार्षद सुनैना देवी, कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने शहर के विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया व सफाई कर्मियों को आवश्यक हिदायत व निर्देश दिये. कई तालाबों में पानी अधिक होने के कारण घाट बनाने में हो रही परेशानी को कम करने के लिये पंपिंग सेट से पानी निकाला जा रहा है तो कई जगहों पर मिट्टी डाले जा रहे हैं. मुख्य पार्षद सुनैना देवी ने कहा है कि छठ से पहले हर घाट की पूरी तरह से सफाई, लाईटिंग का भी इंतजाम किया जायेगा.
वहीं कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि पूजा समितियों को घाट की हो रही सफाई के लिये निरीक्षण करने को कहा गया है. कहा है कि सुरक्षा व सुविधा को लेकर नप प्रशासन पूरी तरह सजग है.
जिला पुलिस बल ने सुरक्षा को देखते हुए समय से पहले ही हर खतरनाक तालाब को चिन्हित करने का निर्देश सभी अनुमंडल में जारी कर दिया है. खतरनाक तालाबों में खतरे के निशान को लगाते हुए पानी में बैरिकेडिंग कर दिया जायेगा. जहां से आगे जाने की व्रतियों को मनाही होगी. इसके अलावे मोटरबोट व नौका की भी व्यवस्था रहेगी. वहीं सभी थानो को पर्व के दौरान हुड़दंग मचाने वाले, आपराधिक तत्वों पर नजर रखने के लिये विशेष रूप से चौकस रहने को कहा गया है.
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया है कि खासकर सीमावर्ती इलाकों के थानों को विशेष रूप से अलर्ट कर दिया गया है. वहीं शहर में पर्व के दौरान चोरी की घटना को रोके जाने के लिये विशेष रूप से गश्ती दल को रात्रि गश्ती को तेज करने को कहा गया है.
तैनात रहेगा स्वास्थ्य महकमा भी. छठ पर्व के दौरान बीमार पड़ने वाले लोगों को तत्काल ही राहत सुविधा उपलब्ध हो सकेगा. दरअसल घाटों पर इमरजेंसी चिकित्सा सेवा विभाग के द्वारा उपलब्ध रहेगा. इसमें चिकित्सको की पूरी टीम आवश्यक संसाधन के साथ मौजूद होगा. वहीं शहर के तीन प्रमुख तालाब मुरली मनोहर, गंगासागर व नगर परिषद तालाब के समीप एंबुलेंस सेवा व अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी मौजूद होगा.
वाच टावर से होगी निगरानी. शहर में छठ पूजा के दौरान सुरक्षा व एहतियात बरते जाने को लेकर प्रशासन गंभीर है. शहर के प्रमुख तालाबों पर असमाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिये वाच टावर बनाये जा रहे हैं. गंगासागर तालाब, मुरली मनोहर तालाब व नगर परिषद तालाब में वाच टावर से निगरानी की जायेगी. वहीं खतरनाक घाटो पर एनडीआरएफ की टीम भी मौजूद होगी.
शहर के 24 तालाबों में होगी पूजा
घाट पर नहीं फोड़ सकेंगे पटाखा
जिला पदाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने घाट पर किसी भी हाल में पटाखा नहीं छोड़ने की अपील लोगों से की है. उन्होंने कहा है कि इन दिनों कई खतरनाक पटाखे भी बाजार में आने लगे है. जिसे यदि भीड़ वाले जगहों पर छोड़ा जाता है तो भगदड़ मचने की संभावना रहती है. ऐसी स्थिति में किसी भी जगह पर घाट पर पटाखा नहीं छोड़ने दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें