मधुबनी : फुलपरास के बेलहा गांव में 27 सितंबर को हुए दोहरा हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजीव साह ने बुधवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया. वहीं जयनगर में नोट कारोबारी के हत्याकांड का भी मुख्य आरोपित मो. आरिफ ने सरेंडर किया है.
एसपी दीपक बरनवाल ने बताया कि पुलिस के दबाव से डर कर दोनों ने सरेंडर किया है. पुलिस दोनों को रिमांड पर लेने का प्रयास कर रही है. इसके लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. रिमांड पर लेने के बाद पुलिस दोनों से पूछताछ करेगी.
एसपी श्री बरनवाल ने कहा कि पुलिस को आशंका है कि मो. आरिफ का नेटवर्क चलता है. वह कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुका है. आखिर नोट कारोबारी को ही टारगेट करने के पीछे इसका उद्देश्य क्या था.
यह खंगालने की पुलिस पूरी कोशिश कर रही है. एसपी ने आशंका जतायी कि जयनगर सीमावर्ती इलाकों में इससे पहले भी नोट कारोबारियों की हत्या व लूट की घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस को आशंका है कि उन घटनाओं में भी आरिफ का हाथ हो सकता है. वहीं, फुलपरास के बेलहा में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपित राजीव से भी पूछताछ की जायेगी.
एसपी ने कहा कि जिस प्रकार से बेलहा में घटनाओं को अंजाम दिया गया, उससे आशंका है कि राजीव का पूर्व से ही अपराधियों से साठगांठ रहा है, जिसकी पुलिस छानबीन करेगी.