Advertisement
शराब कारोबारियों पर कसेगा शिकंजा
मधुबनी : जिले में बड़े शराब कारोबारियों पर प्रशासन ने नकेल कसने की कमर कस ली है. वैसे मामले, जिसमें अधिक शराब बरामदगी हुई है न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुशंसा पुलिस अधीक्षक ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से किया है. कौन-कौन मामले : जिन मामलों में शराब की अधिक बरामदगी हुई है और […]
मधुबनी : जिले में बड़े शराब कारोबारियों पर प्रशासन ने नकेल कसने की कमर कस ली है. वैसे मामले, जिसमें अधिक शराब बरामदगी हुई है न्यायालय में स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुशंसा पुलिस अधीक्षक ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश से किया है. कौन-कौन मामले : जिन मामलों में शराब की अधिक बरामदगी हुई है
और आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया जा चुका है. वैसे मामलों में चयनित कांडों में पंडौल थाना कांड संख्या 231/16, एवं 233/16, नगर थाना कांड संख्या 352/16 एवं 155/17, जयनगर थाना कांड संख्या 240/16 एवं 208/16, भैरव स्थान थाना कांड संख्या 21/17, झंझारपुर थाना कांड संख्या 56/16, लौकही थाना कांड संख्या 83/17 एवं राजनगर थाना कांड संख्या 55/17 से संबंधित मामलों को स्पीडी ट्रायल चलाया जायेगा.
दस मामलों का चलेगा स्पीडी ट्रायल
जिला प्रशासन द्वारा बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के अंतर्गत जिन मामलों में शराब की अधिक बरामदगी हुई है. वैसे दस मामलों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का फैसला लिया है. जहां पंडौल नगर थाना एवं जयनगर थाना से दो-दो मामलों का स्पीडी ट्रायल चलेगा. वहीं भैरव स्थान, झंझारपुर, लौकही एवं राजनगर थाना से एक एक मामलों को चिन्हित कर स्पीडी ट्रायल चलाने का अनुशंसा की गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement