11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 ब्लॉक के 90 कलाकार श्रमदान से कर रहे दीवार पर पेंटिंग

मधुबनी : मधुबनी मॉडल स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाने का कार्यक्रम सोमवार को शुरू कर दिया गया. 46 ब्लॉक के 90 कलाकारों ने स्टेशन के हर दीवार पर पेंटिंग करना शुरू कर दिया है. इसमें करीब 45 कलाकार अगले भाग एवं 45 कलाकार पिछले भाग में कलाकारी कर रहे हैं. इन कलाकारों को तीन […]

मधुबनी : मधुबनी मॉडल स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाने का कार्यक्रम सोमवार को शुरू कर दिया गया. 46 ब्लॉक के 90 कलाकारों ने स्टेशन के हर दीवार पर पेंटिंग करना शुरू कर दिया है. इसमें करीब 45 कलाकार अगले भाग एवं 45 कलाकार पिछले भाग में कलाकारी कर रहे हैं. इन कलाकारों को तीन दिन के अंदर दीवार पर पेंटिंग का काम पूरा कर देना है

यह काम पूरे तौर पर मिथिलांचल के कलाकारों ने अपने श्रमदान से करने की जिम्मेदारी उठायी है. रेलवे विभाग द्वारा कलाकारों को ब्रश, कूची व रंग उपलब्ध कराया जा रहा है. रेलवे द्वारा आयोजित इस पेंटिंग कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था काफ्टवाला का भी अपेक्षित सहयोग रहा है.

सभी कलाकारों के नाम रहेंगे अंकित
मिथिला पेंटिंग से स्टेशन को आकर्षक बनाने के लिये स्टेशन को 46 ब्लाक में बांटा गया है. प्रत्येक आवंटित ब्लाक में कलाकारों द्वारा किये गये पेंटिंग में कलाकार का नाम भी अंकित रहेगा. ताकि पेंटिंग देखने वालों को कलाकार के बारे में भी पता चल सके. प्रत्येक ब्लाक के लिए चयनित कलाकारों में एक- एक टीम लीडर भी बनाया गया है. जो अपने टीम को थीम के अनुरूप कलाकारों को अपने कला का जौहर दिखाने के लिए प्रेरित करेगा. इस अवसर पर वरीय डीइएन महबुब आलम, वरीय डीइएन प्रथम, सुमन कुमार भारती,
वरीय डीएमइ दिलीप कुमार, एसीएम आशुतोष शरण, डीसीई राजेश रंजन श्रीवास्तव, टीआई सत्य प्रकाश, स्टेशन अधीक्षक जगदंबा प्रसाद, डीएसएस वीएन मिश्रा, आरपीएफ निरीक्षक विनोद विश्वकर्मा, वाणिज्य अधीक्षक मो. कवीर आलम, वाणिज्य अधीक्षक सेकेंड अनिल कुमार, कनीय अभियंता मनोज कुमार, क्राफ्टवाला के राकेश कुमार, मिथिला विकास परिषद के षष्ठी नाथ झा, रेल परामर्शी दात्री समिति के स्वर्णिम गुप्ता, पूर्व मुख्य पार्षद विजय कुमार चौधरी सहित कई रेल कर्मी उपस्थित रहे.
सफलता मिली, तो अन्य स्टेशन पर चलेगा यह अभियान
कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रविंद्र कुमार जैन ने कहा है कि स्टेशन के हर कोने कोने में मिथिला पेंटिंग किया जायेगा. मधुबनी के कलाकारों में वह हुनर व जज्बा है कि वे इस कठिन काम को आसानी से पूरा कर सकते हैं. फिलहाल इस एक मात्र स्टेशन को प्रयोग के तौर पर लिया गया है. यदि इसमें सफलता मिली तो आने वाले दिनों में अगले स्टेशन पर भी इस अभियान को चलाया जायेगा. इसका दूसरा पड़ाव दरभंगा एवं सीतामढ़ी स्टेशन होगा. श्री जैन ने कहा कि मिथिलांचल पुरातन काल से शिक्षा व कला के क्षेत्र में अग्रणी रहा है. यहां के कलाकारों द्वारा बनाये गये मिथिला पेंटिंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना परचम लहराया है. इस कड़ी को आगे बढ़ाते हुए मधुबनी स्टेशन का रंग मिथिला पेंटिंग के संग कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुझे काफी प्रसन्नता हो रही है. श्रमदान से अपने कला का प्रदर्शन करने आये हुए कलाकारों के जज्बे को हम सलाम करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें