11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो से शुरू होगा पेंटिंग का काम कवायद. मधुबनी स्टेशन को दिया जायेगा नया लुक

कार्यक्रम को दिया गया ‘मधुबनी स्टेशन का रंग मिथिला पेंटिंग के संग’ का नाम मधुबनी : मधुबनी मॉडल स्टेशन को नये लुक देने की विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके तहत मिथिला पेंटिंग के कलाकारों द्वारा श्रम दान से पूरे स्टेशन परिसर को मिथिला पेंटिंग से सजाया जायेगा. जिसके वाद स्टेशन कुछ अलग […]

कार्यक्रम को दिया गया ‘मधुबनी स्टेशन का रंग मिथिला पेंटिंग के संग’ का नाम

मधुबनी : मधुबनी मॉडल स्टेशन को नये लुक देने की विभागीय कवायद शुरू कर दी गई है. जिसके तहत मिथिला पेंटिंग के कलाकारों द्वारा श्रम दान से पूरे स्टेशन परिसर को मिथिला पेंटिंग से सजाया जायेगा. जिसके वाद स्टेशन कुछ अलग अंदाज में दिखेगा. संभावना जतायी जा रही है कि अगले दो अक्तूबर से परिसर में पेंटिंग का काम शुरू कर दिया जायेगा.
कलाकारों को एसएस के पास देना होगा आवेदन. श्रमदान करने वाले सभी पेंटिंग के कलाकारों को स्टेशन अधीक्षक के पास 30 सितंबर तक आवेदन देना अनिवार्य होगा. पेंटिंग करने वालों का कई टीम बनाया जायेगा जिसके एक टीम 3 से 4 कलाकार शामिल होंगे. सबसे बेहतर कला को प्रदर्शित करने वाले टीम को पुरस्कृत भी किया जायेगा. साथ ही पेंटिंग करने वाले कलाकारों के प्रत्येक टीम को प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा.
रामायण व कृष्ण लीला पर आधारित पेंटिंग
स्टेशन को मिथिला पेंटिंग से सजाने के लिए कलाकारों को रेलवे द्वारा थीम दिया जायेगा. जिसमें रामायण व कृष्ण लीला आधारित थीम के साथ मिथिला के ग्रामीण इलाकों के पृष्ठ भूमि पर आधारित थीम होगा. जिसमें तालाब में मछुआड़ों द्वारा जाल से मछली पकड़ना, बच्चों का गिल्ली डंडा खेलने सहित विलुप्त हो रहे खेल कूद, मनोरंजन से संबंधित थीम रहेगा. जो बाहर से आने वाले यात्रियों सहित नयी पीढी को अपनी पुरानी परंपरा को समझने में मदद करेगा.
दी जायेगी प्रोत्साहन राशि
इस दिशा में सभी तैयारी पूरी की जा रही है. सब कुछ ठीक रहा तो दो अक्तूबर गांधी जयंती के अवसर पर कलाकारों द्वारा पेंटिंग का कार्य शुरू कराया जायेगा. श्री झा ने कहा कि रेलवे द्वारा संबंधित क्षेत्र के स्टेशनों को उसके अनुरूप बनाने की कवायद में यह पहली कड़ी है. उन्होंने कहा कि कई ब्लाक बनाये जायेंगे जहां संबंधित कलाकारों के टीम को जगह उपलब्ध कराया जायेगा. यह कार्य पूर्ण श्रमदान है, लेकिन कलाकारों के हौसला आफजाई के लिए प्रोत्साहन राशि दी जायेगी. क्योंकि कलाकार अपने कलाकारी से देश दुनिया को ही बल्कि अपनी परंपरा को इस के द्वारा जीवंत रखेंगे.
गणनाथ झा, सहायक मंडल वित प्रबंधक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें