21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य संस्थानों में मिलेगी गर्भ निरोधक सूई व गोली

मधुबनी : परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अब सरकारी स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भ निरोधक सूई (एमपीए) व गर्भ निरोधक गोली (छाया) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति लोकेश कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को गाइड लाइन जारी किया है. उक्त दोनों दवा […]

मधुबनी : परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत अब सरकारी स्तर पर भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भ निरोधक सूई (एमपीए) व गर्भ निरोधक गोली (छाया) अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए कार्यपालक निदेशक राज्य स्वास्थ्य समिति लोकेश कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को गाइड लाइन जारी किया है.

उक्त दोनों दवा जिला अस्पताल से लेकर पीएचसी स्तर पर उपलब्ध रहेगा. इसके लिए दवा के भंडारण आदि का भी निर्देश इडी द्वारा दिया गया है. साथ ही दवा कभी भी आउट ऑफ स्टॉक नहीं हो इसका भी निर्देश दिया गया है. आपूर्ति के हिसाब से 25 प्रतिशत दवा उपलब्ध होने पर ही राज्य से दवा का भंडारण सुनिश्चित करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

तीन माह पर एक सूई : अंतरा कार्यक्रम के अंतर्गत एमपीए एक गर्भ निरोधक सूई है, जो मांसपेशियों में दी जाने वाली हार्मोनल गर्भ निरोध साधन है. जिसका एक सूई तीन माह तक प्रभावशील रहता है. लंबे समय तक सुरक्षा के लिए प्रत्येक तीन महीने एक सूई लेना होता है. सूई लेने से मां के दूध एवं गुणवत्ता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. जिसके कारण यह स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए भी सुरक्षित है. स्तनपान कराने वाली महिला इस सूई का प्रयोग प्रसव के 42 दिनों के बाद कर सकती है. इस सुई के इस्तेमाल से पूर्व महिला को चिकित्सक से जांच कराना आवश्यक है.
छाया टैबलेट भी लाभदायक
यह हारमोन रहित सुरक्षित साप्ताहिक गर्भ निरोधक गोली है. इस गोली
का सेवन इच्छुक लाभार्थी
द्वारा चिकित्सक की सलाह के
बाद प्रथम तीन माह सप्ताह में दो
गोली एवं तीन महीने बाद सप्ताह
में एक बोली एक बार लिया जाता है. यह एनमिक व कम खून वाली महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है.
जनसंख्या पर रोकथाम के लिए नयी पहल
राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी की गाइडलाइन
प्रेरित करने पर आशा को मिलेगी 100 रुपये की प्रोत्साहन राशि
जिलास्तर से पीएचसी तक रहेगा उपलब्ध
राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा उक्त गर्भ निरोधक सूई व गोली जिला दवा भंडार को आपूर्ति किया जायेगा. जिला दवा भंडार से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध करायेगा. इसके लिए मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला स्तर पर चिकित्सकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. जबकि, प्रशिक्षण प्राप्त चिकित्सक द्वारा एएनएम व आशा को प्रशिक्षण दिया जायेगा. उक्त दवा के सेवन के लिए प्रेरित करने वाले आशा को प्रोत्साहन राशि के रूप में 100 रुपये दिया जायेगा. राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा 26 सितंबर तक हड़ताल प्रशिक्षण लेने का निर्देश जारी किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें