बेनीपट्टी : अरेर थाना क्षेत्र के नवटोली गांव स्थित बजरंग चैक के समीप गुरुवार को हुई बोलेरो दुर्घटना में बोलेरो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. चालक के विरुद्ध लापरवाही से वाहन परिचालन करने के आरोप दर्ज किये गये हैं. बता दें गुरुवार की शाम बरात लेकर जा रही उक्त बोलेरो ने एक अधेड़ को ठोकर मार दी थी. जिससे नवटोली गांव निवासी अनील झा गंभीर रुप से घायल हो गये थे.
घायल श्री झा का बेनीपट्टी पीएचसी में प्राथमिक उपचार करने के उपरांत उसकी नाज.क हालत के मद्ये नजर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल के लिये रेफर कर दिया था. हालांकि घायल का इलाज फिलहाल दरभंगा चल रहा है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बोलेरो व चालक को अपने कब्जे में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया था. इस बाबत पूछे जाने पर अरेर एसएचओ कुणाल किशोर झा ने बताया कि बोलेरो जब्त कर ली गयी है और चालक की पहचान रैयाम थाना क्षेत्र के फुलकाही गांव निवासी राकेश कुमार झा के रुप में की गयी है. जिसे न्यायिक हिरासत में मधुबनी भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.