लौकहा : थाना क्षेत्र के बनरझुल्ली गांव से एक साइकिल सवार को 27 बोतल शराब के साथ पकड़ा. पुलिस के अनुसार उन्हें पूर्व से सूचना थी कि शराब तस्कर नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के बनरझुल्ली गांव होकर जाने वाला है. पुलिस ने अपने लाव लस्कर के साथ मंगलवार सुबह 4 बजे उस रास्ते पर नाका लगा दिया. नेपाल के तरफ से एक साइकिल सवार को रुकने का कहने पर वे भागने की कोशिश की लेकिन,
पुलिस की तत्परता से वे पकड़े गये. साइकिल के पीछे बंधे गठड़ी की तलाशी लेने पर उनकी गठड़ी से 375 एमएल के 3 बोतल 180 एमएल के 9 बोतल और 300 एमएल के 15 बोतल नेपाली निर्मित देशी एवं विदेशी शराब बरामद थाने पर लाकर पूछने पर उन्होंने अपना नाम रामउद्गार शर्मा, गांव खुटौना थाना क्षेत्र के छड़ापट्टी का रहनेवाला बताया है. मामला दर्ज कर पकड़े गये व्यक्ति को जेल भेज दिया गया.