Advertisement
प्रद्दुम्न की हत्या पर मधुबनी में आक्रोश, निकाला कैंडल मार्च
मधुबनी : गुरुग्राम के रेयान स्कूल में मासूम प्रद्दुम्न की हत्या के तीन दिन बाद जहां गुड़गांव में लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वहीं जिले में भी लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. रविवार को प्रद्दुम्न के पैतृक गांव बाड़ागांव से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. […]
मधुबनी : गुरुग्राम के रेयान स्कूल में मासूम प्रद्दुम्न की हत्या के तीन दिन बाद जहां गुड़गांव में लोगों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. वहीं जिले में भी लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
रविवार को प्रद्दुम्न के पैतृक गांव बाड़ागांव से लेकर जिले के विभिन्न इलाकों में लोगों ने कैंडल मार्च निकाला. बाड़ागांव के लोगों ने कहा है कि जब तक इस हत्याकांड की सीबीआई जांच के आदेश सरकार नहीं देती है तब तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. आंदोलन की शुरुआत करते हुए बाड़ागांव के लोगों ने मुखिया अरविंद कुमार उर्फ मुन्ना सिंह के नेतृत्व में पंडौल स्टेशन पर विरोध-प्रदर्शन किया. हाथों में हत्यारे को सजा दिये जाने संबंधी नारों व शब्दों लिखा पोस्टर लिये लोगों ने स्टेशन पर अपना आक्रोश प्रकट किया. वहीं कहा कि मंगलवार तक यदि सीबीआई की जांच के आदेश नहीं दिये जाते हैं, तो समाहरणालय के सामने धरना- प्रदर्शन किया जायेगा. गांव की महिलाओं ने भी इसमें शामिल होने की सहमति जतायी है. दूसरी ओर शहर मुख्यालय में छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने कैंडल जलाया व श्रद्धांजलि दी.
वहीं इस मामले में अब राजनेताओं के द्वारा भी विरोध जताने का सिलसिला जोर पकड़ लिया है. भाजपा के सांसद हुक्मदेव नारयण यादव ने भी कहा है कि वे इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से विशेष तौर पर बातें की हैं और कहा है कि यदि परिवार पुलिस जांच से संतुष्ट नहीं हैं, तो इसकी तत्काल सीबीआई से जांच के आदेश देने चाहिए. वहीं उन्होंने मृत बच्चे के परिजन को उचित मुआवजा दिये जाने व दोषी पाये जाने पर अविलंब विद्यालय में तालाबंदी करने को कहा है. श्री यादव ने कहा है कि सीएम ने उन्हें हर स्तर पर उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया है, जबकि पूर्व विधान पार्षद विनोद कुमार सिंह ने कहा है कि यह जघन्य अपराध है. यदि इस मामले में स्कूल प्रबंधन दोषी है, तो उस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए. कहा है कि जिस प्रकार से शौचालय में मासूम की हत्या कर दी गयी है उससे यह बात तो साफ तौर पर जाहिर है कि विद्यालय प्रबंधन दोषी है. वहीं बाड़ागांव में स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ पहुंचे और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement