25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयकारे से गूंजे पूजा पंडाल

आस्था. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा को ले उत्साह जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जयनगर में यूनियन टोल नेपाली गुमती के पास, महादेव स्थान पिठवा टोल और वरदेपुर में धूमधाम से चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया […]

आस्था. शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा को ले उत्साह

जयनगर : अनुमंडल मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्रों में गणेश पूजा को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. जयनगर में यूनियन टोल नेपाली गुमती के पास, महादेव स्थान पिठवा टोल और वरदेपुर में धूमधाम से चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव का आयोजन किया गया है. चार दिवसीय गणेश पूजनोत्सव को लेकर पूजा समितियों के आयोजकों ने श्रद्धालुओं को आकर्षित करने के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं. पिठवा टोल में पूजा स्थल पर मेला, मीना बाजार,
झूला एवं रंग बिरंगे दुकान महिला श्रद्धालुओं और बच्चों को अपनी ओर लुभा रहे हैं. यूनियन टोल में और पिठवा टोल में गणेशपूजा समिति की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं. सभी पूजा पंडालों में भजन कीर्तन, आरती समेत धार्मिक अनेक अनुष्ठान आयोजित किए जा रहे हैं. बरदेपुर गांव में भव्य गणेश पूजनोत्सव को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है.
लदनियां. प्रखंड क्षेत्र में गणेश पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है. पदमा, सिंगियाही ,मुसहरी, तेनुआही, गोदमटोल, महथा, मिर्जापुर एवं पथराही पुरानी बाजार में पूजा की धूम मची हुई है. 31 अगस्त तक चलने वाली इस पूजनोत्सव में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. महथा में आयोजित गणेश पूजनोत्सव दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है .अध्यक्ष परिमल चौधरी ने बताया कि सिद्धि विनायक मंदिर महथा में संगमरमर की पांच फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. साथ ही विभिन्न प्रकार के झुले एवं मिकी माउस बच्चों के लिए मनोरंजन का मुख्य साधन बना हुआ है. इधर भगवान गणेश की पूजा-अर्चना को लेकर जिले भर में माहौल भक्तिमय बना हुआ है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें