खुटौना : सोमवार संध्या गश्ती पर निकले टीम के साथ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने क्षेत्र के एकम्मा चौक के पास नेपाल की ओर से आ रहे हीरो होंडा की बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रुकने का इशारा करने पर वे तेज रफ्तार से बाइक को भगाने की कोशिश की लेकिन वे पकड़े गए. बाइक की डिक्की की तलाशी लेने पर नेपाल निर्मित देशी शराब की 180 एमएल के पैक में गोल्डेन ओक ब्रांड की 15 बोतलें शराब मिली. थाने पर लाकर पूछताछ में एक ने अपना नाम संतोष साह ,
गांव पथराही तथा दूसरा ने सनी महतों , गांव चकदह का रहने वाला बताया है. पुलिस के मुताबिक चोरी किये गये बाइक रजिस्टर से मिलान करने पर उनकी बाइक भी चोरी की निकली. धराये दोनों शराब तस्करों के विरुद्ध शराबंदी कानून के अंतर्गत कांड सं 187/17 के तहत मामला दर्जकर पकड़े गये शराब तस्करों को जेल भेज दिये जाने की खबर है.