मधुबनीः जिले के किसानों के लिये खुशखबरी है़ आसन्न लोकसभा चुनाव को लेकर विभाग द्वारा संचालित हरी चादर योजनाएं पूर्व की तरह ही संचालित होगी़ इसके लिये राज्य निर्वाचन आयोग ने विभाग को निर्देश जारी कर दिया है़ संयुक्त सचिव हुसैन यूसुफ रिजवी ने बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक को हरी चादर योजना के तहत बीज वितरण करने का निर्देश दिया है.
बिना मेला आयोजन के होगा बीज का वितरण
निर्वाचन विभाग के निर्देश के तहत हरी चादर योजना में बिना किसी समारोह या मेला के आयोजन के बीज का वितरण किया जायेगा़ साथ ही इस योजना के संचालन में किसी भी राजनैतिक व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि को शामिल नहीं किया जायेगा़ निर्वाचन विभाग के इस आदेश के बाद जिले के किसान एवं बीज विक्रेताओं में खुशी व्याप्त है.
1900 क्विंटल ढैंचा बीज की आपूर्ति
हरी चादर योजना के तहत जिले में फिलहाल 1900 क्विंटल ढैंचा बीज की आपूर्ति की गयी है़ जिसे जिला कृषि कार्यालय के द्वारा हर प्रखंड में आपूर्ति करते हुए जल्द से जल्द वितरण करने का निर्देश हर प्रखंड के बीएओ, कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को दिया गया है़ विभागीय सूत्रों का कहना है कि निर्वाचन विभाग के इस आदेश के बाद जल्द ही गरमा मूंग एवं अन्य उपादान का वितरण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा.
इस बाबत जिला कृषि पदाधिकारी के के झा ने बताया है कि निर्वाचन विभाग ने किसानों के हित में यह आदेश दिया है़ जल्द ही विभाग के निर्देशानुसार योजना को संचालित किया जायेगा.