मधुबनी : मामूली बात पर झगड़ा होने व उसके बाद घर से भाग जाने के तीन दिन बाद जयनगर रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग युवती को एक महिला ने महिला हेल्प लाइन को बुधवार को सौंप दिया. महिला हेल्प लाइन की परामर्शी वीणा कुमारी चौधरी के समझाने के बाद उक्त नाबालिग लड़की ने अपने पिता व पता बताया दरभंगा जिला के एक गांव की उक्त लड़की ने महिला हेल्प लाइन में बताया कि 5 अगस्त को उनको घर में झगड़ा हुआ और वह घर से निकल कर भाग गयी. दरभंगा स्टेशन पर कोलकता से आने वाली गंगासागर एक्सप्रेस में बैइकर व जयनगर चली गयी.
Advertisement
घर भागी नाबालिग को महिला हेल्पलाइन को सौंपा
मधुबनी : मामूली बात पर झगड़ा होने व उसके बाद घर से भाग जाने के तीन दिन बाद जयनगर रेलवे स्टेशन से एक नाबालिग युवती को एक महिला ने महिला हेल्प लाइन को बुधवार को सौंप दिया. महिला हेल्प लाइन की परामर्शी वीणा कुमारी चौधरी के समझाने के बाद उक्त नाबालिग लड़की ने अपने पिता […]
पिछले तीन दिनों से जयनगर स्टेशन पर वह यात्री के रूप में महिला कावंरियों के साथ बैठकर गुजारी, बुधवार को जयनगर स्टेशन पर उसे रोते देखकर लोग पुछताछ करने लगे. इसी बीत मधुबनी आ रही एक भद्र महिला ने उसे अपने साथ महिला हेल्प लाइन लाकर परामर्शी वीणा चौधरी के हवाले कर दिया. श्रीमति चौधरी द्वारा उससे पुछताछ व परामर्श के दौरान उसका अता पता हासिल किया. एवं उसके परिवार वालों को सुचित किया. उक्त लड़की के पिता दरभंगा से मधुबनी आए एवं अपनी पुत्री को देखकर बिलख बिलख कर रोने लगे.
पुत्री भी पिता को देख रोने लगी. उक्त बरामद लड़की के पिता को लड़की के साथ मारपीट नहीं करने की हिदायत देकर उसे पिता को सुपुर्द किया गया. महिला हेल्प लाइन की परामर्शी श्रीमति चौधरी ने बताया कि माता पिता को अपने बच्चों के साथ कभी ज्मादती नहीं करनी चाहिए बल्कि उससे सहानुभूति के साथ व्यवहार करनी चाहिए ताकि इस तरह की घटना आगे ना हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement