मधुबनी : अधि प्राप्ति किये धान के समतुल्य शत प्रतिशत चावल सीएमआर जमा नहीं करने वाला तीन पैक्स अध्यक्ष पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया. जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने बताया कि छतौनी पैक्स अध्यक्ष वैद्यनाथ पंजियार,
हत्थापुर परसा पैक्स अध्यक्ष महावल यादव एवं महिनाथपुर पैक्स कृष्ण कुमार ठाकुर पर समय से सीएमआर जमा नहीं करने को लेकर बासोपट्टी थाना में प्राथमिकी दर्ज किया गया है. इधर पैक्स अध्यक्षों ने बताया कि हमलोग सागर राइस मिल हरलाखी मोहनपुर को तय समय के अंदर धान और कुटाई का रुपया दे दिया. मिलर एक माह से मिल छोड़ कर फरार है.