18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या मामले में छह दोषी

मधुबनी : मधेपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन साल पहले हुए नीरज कुमार उर्फ रिंकु यादव के हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वितीय ने आरोपी राम अशीष यादव, डोमा यादव, पप्पु यादव, श्री लाल यादव, अर्जुन यादव, रामचंद्र यादव को दोषी करार दिया है. सभी अभियुक्त मधेपुर […]

मधुबनी : मधेपुर थाना क्षेत्र में करीब तीन साल पहले हुए नीरज कुमार उर्फ रिंकु यादव के हत्या के मामले में सुनवाई करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओम प्रकाश द्वितीय ने आरोपी राम अशीष यादव, डोमा यादव, पप्पु यादव, श्री लाल यादव, अर्जुन यादव, रामचंद्र यादव को दोषी करार दिया है. सभी अभियुक्त मधेपुर थाना क्षेत्र के विरपुर के रहने वाले है. सजा के विंदु पर सुनवाई सात अगस्त को होगा. अभियोजन कि ओर से लोक अभियोजक राजेंद्र राय ने बहस किया.

क्या था मामला
अभियोजन के अनुसार दिनांक 5 मार्च 2014 को उक्त आरोपियों ने मृतक नीरज कुमार उर्फ रिंकु यादव को विरपुर से मधेपुर जाने के क्रम में रामबाग चौक के समीप हथियार से लैश होकर घेर लिया तथा जान से मारने के नियत से हमला कर दिया. जिससे इलाज हेतु डीएमसीएच ले जाने के क्रम में मौत हो गयी थी. इस बाबत मृतक की मां मंजू देवी द्वारा मधेपुर थाना कांड संख्या 34/14 दर्ज कराया था.
सजा के बिंदु पर सात अगस्त को सुनवाई
मधेपुर थाना क्षेत्र में रिंकू यादव की हुई थी हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें