21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस पर पटना से होगी निगरानी

मधुबनी : राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा चयनित एजेंसी के द्वारा अगस्त माह से राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा संचालित कर दी जायेगी. इस क्रम में एजेंसी द्वारा वर्तमान में संचालित एंबुलेंस के अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. एजेंसी ने सिविल सर्जन से एंबुलेंस सेवा चालू किये जाने के लिए वर्तमान में कार्यरत कागजातों […]

मधुबनी : राज्य स्वास्थ्य समिति पटना द्वारा चयनित एजेंसी के द्वारा अगस्त माह से राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा संचालित कर दी जायेगी. इस क्रम में एजेंसी द्वारा वर्तमान में संचालित एंबुलेंस के अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गयी है. एजेंसी ने सिविल सर्जन से एंबुलेंस सेवा चालू किये जाने के लिए वर्तमान में कार्यरत कागजातों व अद्यतन स्थिति की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध पत्र दिया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति से चयनित एजेंसी. राज्य स्वास्थ्य समिति ने जिले में बेहतर एंबुलेंस सेवा मुहैया कराने के लिए में. कन्सोटियम ऑफ पशुपति नाथ डिस्ट्री व्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड एंड सम्मान फाउंडेशन को चयनित किया है. इन एजेंसी का जिला स्वास्थ्य समिति से एग्रीमेंट भी कर लिया गया है. अब इन एजेंसी के माध्यम से ही जिले एंबुलेंस सेवा संचालित होगा.
एजेंसी ने मांगी जानकारी. चयनित एजेंसी में कन्सोटियम ऑफ पशुपति नाथ डिस्ट्रीव्यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड एंड सम्मान फाउंडेशन ने जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में वर्तमान कार्यरत एंबुलेंस की विभिन्न जानकारी उपलब्ध कराने का आग्रह किया है. जिले के स्वास्थ्य संस्थानों में संचालित 102 एंबुलेंस की संख्या, एंबुलेंस पर कार्यरत कर्मियों की सूचना, वाहनों के बीमा की अद्यतन जानकारी, वाहनों के बीमा व रोड टैक्स संबंधित जानकारी, वाहनों के निबंधन संबंधी कागजात, वाहनों में अद्यिष्ठापित जीपीएस उपकरणों की विवरणी, वाहनों में मेडिकल उपकरणों की विवरणी व वाहनों के औजार व अन्य अधिष्ठापित उपकरणों से संबंधित कागजात व अन्य सूचना.
केंद्रीकृत काल सेंटर स्थापित. लोगों को समय पर एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए पटना में केंद्रीकृत काल सेंटर की स्थापना की गई है. जन मानस को एंबुलेंस की आवश्यकता होने पर इस काल सेंटर के टोल फ्री नंबर पर सूचना देनी होगी. जिसके बाद काल सेंटर द्वारा उक्त व्यक्ति को तत्काल एंबुलेंस सेवा मुहैया करा दी जायेगी. उन्हें घर पर भी एंबुलेंस सेवा उपलब्ध हो सकेगा.
जीपीएस डीभाइस से होगा नियंत्रित. सभी एंबुलेंस में जीपीएस डीवाइस लगा रहेगा. जिससे काल सेंटर में बैठे व्यक्ति को जिले के सभी एंबुलेंस की अद्यतन जानकारी मिलती रहेगी. एंबुलेंस कहा है, कहां जा रहा है. इस सबकी जानकारी काल सेंटर को उपलब्ध होगी.
क्या कहतें है अधिकारी
सिविल सर्जन सह जिला स्वास्थ्य समिति सचिव डा. अमरनाथ झा ने बतलाया कि संबंधित एजेंसी द्वारा वर्तमान में कार्यरत एंबुलेंस की जानकारी मांगी गयी है. डीपीएम दयानिधि जिला स्वास्थ्य समिति को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर एजेंसी को सभी सूचना उपलब्ध करा दें. ताकि अगस्त से एजेंसी द्वारा एंबुलेंस सेवा बहाल हो सके.
स्वास्थ्य समिति से चयनित एजेंसी ने जिला स्वास्थ्य समिति से मांगी एंबुलेंस की अद्यतन जानकारी
फोन से लगेगा नंबर, लोगों के लिए केंद्रीकृत काल सेंटर की हुई स्थापना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें