Advertisement
फूललोढ़ी के साथ मधुश्रावणी पर्व शुरू
मधुबनी : मिथिला का प्रसिद्ध मधुश्रावणी पर्व फूललोढ़ी के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया. इसमें नवविवाहिता विषहारा की पूजा कर अमर सुहाग का अाशीष मांगती हैं. सावन शुक्ल पक्ष तृतीया से मधुश्रावणी एवं शुक्ल पक्ष पंचमी को नागपंचमी की पूजा की परंपरा है. मिथिला में नवविवाहिता मौना पंचमी के दिन से ही मधुश्रावणी पूजन […]
मधुबनी : मिथिला का प्रसिद्ध मधुश्रावणी पर्व फूललोढ़ी के साथ शुक्रवार को शुरू हो गया. इसमें नवविवाहिता विषहारा की पूजा कर अमर सुहाग का अाशीष मांगती हैं. सावन शुक्ल पक्ष तृतीया से मधुश्रावणी एवं शुक्ल पक्ष पंचमी को नागपंचमी की पूजा की परंपरा है. मिथिला में नवविवाहिता मौना पंचमी के दिन से ही मधुश्रावणी पूजन की शुरुआत करती हैं. यह 15 दिनों तक चलता है.
मधुश्रावणी पूजन में नवविवाहिता मैना पात पर नाग नागिन की बनी आकृति पर दूध व लावा चढ़ा कर अपने सुहाग के साथ-साथ परिवार के लिए मंगल कामना करती है. इसमें नवविवाहिता सहेलियों के साथ टोली बना कर सुबह व शाम में फूल लोढ़ती हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement