हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र मे लगातार कुछ दिनों से हो रहे बारिश के कारण गांव मे जलजमाव के कारण उमगांव फकीर टोला मे तीन लोगों का घर क्षतिग्रस्त हो गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उमगांव फकीर टोला निवासी मो. मुस्तकीम साह का घर लगातार हो रहे बारिश के कारण गिर गया है. वही बारिश के वजह से नसीर साह व वकील साह के घर भी क्षतिग्रस्त हो गया है. गांव मे जलजमाव के समस्या से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है.
गांव के लोगों ने बताया की जलजमाव से गांव के लोगों को गांव से निकलने व दैनिक उपयोग की वस्तु जुटाने मे भी दिक्कतों का सामना करना पर रहा है. स्थानीय मुखिया अख्तरी खातून के द्वारा तत्काल गांव मे नाला खोद कर गांव के जलजमाव की समस्या को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. मुखिया पति मो. ईजहार ने बताया की पीड़ित परिवार के लिये राहत कार्य चलाया जा रहा है. इस संबंध मे अंचलाधिकारी उमेश नारायण पर्वत ने बताया की क्षति का आंकलन कर मुआवजे की पहल की जायेगी.