21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेनीपट्टी में 54 हजार बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य

बेनीपट्टी : पीएचसी परिसर में रविवार की सुबह बेनीपट्टी बीडीओ डा. अभय कुमार ने पांच नवजात बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बीडीओ डा. कुमार ने कहा कि गंभीर व घातक बीमारी पोलियो से बचाव के लिए देश भर में […]

बेनीपट्टी : पीएचसी परिसर में रविवार की सुबह बेनीपट्टी बीडीओ डा. अभय कुमार ने पांच नवजात बच्चों को पोलियों की दो बूंद दवा पिलाकर पांच दिनों तक चलने वाले पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इस दौरान बीडीओ डा. कुमार ने कहा कि गंभीर व घातक बीमारी पोलियो से बचाव के लिए देश भर में अभियान चलाया जा रहा है. रविवार से चलनेवाले इस अभियान में सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, कर्मियों व पोलियो कर्मियों को 0 से 5 साल तक के सभी बच्चों को दवा पिलाये जाने को निर्देशित किया गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा छूट गया, तो पोलियो चक्र टूट गया के अवधारणा को गंभीरता से लेते हुये सभी नवजात बच्चों के साथ 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक से आच्छादित किया जाना सुनिश्चित करेंगे.

कोताही बरतनेवाले कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की चेतावनी भी दी गयी. साथ ही उन्होंने पोलियो कर्मियों की सराहना करते हुए यह भी कहा कि इनकी कर्मठता के कारण यह अभियान सफल हो सका है, लिहाजा भारत अब पोलियो मुक्त राष्ट्र होने के करीब पहुंच चुका है. वहीं प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डा. आरके सिंह ने बताया कि बेनीपट्टी में 54 हजार 6 सौ 73 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. पोलियो चक्र की सफलता के लिए 53 सुपरवाइजर लगाये गये हैं, जो पोलियो अभियान का पर्यवेक्षण करने का काम करेंगे. डोर टू डोर दवा पिलाने के लिये 155 दलकर्मी व ट्रांजिट बिंदुओं पर 22 दलकर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं अभियान की सफलता के लिये 11 मोबाइल पोलियोकर्मी सहित कुल 188 कर्मियों को लगाया गया है. साथ ही 11 सबडीपो व 5 ड्रापिंग केंद्र की भी व्यवस्था की गयी है. मौके पर प्रभारी आरके सिंह के अलावे डा. एसएन झा, डा पीएन झा, डा. मंजर आलम, हेल्थ मैनेजर राजेश रंजन, अरविंद कुमार चैधरी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें