21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पल्स पोलियो अभियान आज से, सीएस ने दिया निर्देश

मधुबनी : रविवार दो जुलाई से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए शनिवार को सीएस की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय चिकित्सकों की बैठक हुई. बैठक में सिविल सर्जन ने आंगन […]

मधुबनी : रविवार दो जुलाई से पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का आगाज जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए शनिवार को सीएस की अध्यक्षता में सदर अस्पताल के सभागार में जिले के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों सहित जिला स्तरीय चिकित्सकों की बैठक हुई.

बैठक में सिविल सर्जन ने आंगन बाड़ी सेविका के हड़ताल पर रहने के कारण सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत अभियान में कर्मियों को लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को प्रतिरक्षित करने का निर्देश दिया. ड्यू लिस्ट व सर्वे लिस्ट को अपडेट रखने का भी निर्देश दिया गया. उन्होंने सभी सुपर वाइजर को सत्र स्थल पर उपस्थित रहने का आदेश जारी किया.

सीएस ने कहा कि आगामी 07 जूलाई को मिशन इंद्रधनुष के तहत भी बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाय. पल्स पोलियों अभियान का मॉनिटरिंग जिला स्तरीय पदाधिकारी से लेकर राज्य स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. बैठक में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा. एसपी सिंह, डा. सीके सिंह, डीपीएम दयानिधि, युनिसेफ के डा. संवित प्रधान, युनिसेफ के प्रमोद कुमार झा, अस्पताल प्रबंधक ए मजीद सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक व बीसीएम उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें