23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैंगिक समानता को बढ़ावा देने की हो पहल

कार्यशाला. महिलाओं पर रुके अत्याचार मधुबनी : ग्राम विकास परिषद रांटी के तत्वावधान में राज्य में लैगिंग समानता को आगे बढ़ाने के जेंडर एलायंस सदस्यों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मधुबनी में मेरा […]

कार्यशाला. महिलाओं पर रुके अत्याचार

मधुबनी : ग्राम विकास परिषद रांटी के तत्वावधान में राज्य में लैगिंग समानता को आगे बढ़ाने के जेंडर एलायंस सदस्यों के बीच बैठक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला समाहर्ता शीर्षत कपिल अशोक ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि मधुबनी में मेरा पहला सामाजिक कार्यक्रम है. लेकिन खुशी है कि जेनरल एलायंस जैसे कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला. उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं और लड़कियों में जो प्रतिभा है अगर उसे सही तरीका से आगे बढ़ाया जाय तो बिहार सबसे पहले युवा राज्य बनेगा.
उन्होंने कहा कि ग्राम विकास परिषद ज्वलंत समस्या बाल विवाह,
किशोर किशोरियों के बीच नीतिगत फैसला पर लोगों को जागरूक करने के लिए संस्था काम करती है. कार्यक्रम में वीवीएचए संस्था के सचिव वाइके गौतम ने कहा कि बाल विवाह, दहेज प्रताड़ना सहित महिलाओं पर हो रही अत्याचार को रोक थाम के लिए मधुबनी जिला में ग्राम विकास परिषद द्वारा जो काम किया जाता है. उससे आने वाला पीढ़ी को फायदा होगा. संस्था के सचिव षष्ठी नाथ झा ने कहा कि संस्था कई जिला में अपना कार्यक्रम चलाती है. श्री झा ने कहा कि लैगिंग समानता व महिला सशक्तिकरण के सामाजिक और मानवीय परिवेश पर लंबे समय तक जोर दिया गया. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र में किशोरियों के विवाह होने पर कम उम्र में मां बन जाती है. जिस कारण उसके पारिवारिक जीवन पर प्रभाव पड़ता है. जेंडर एलायंस डिवीजन स्तरीय बैठक का संचालन कर रहे सखी संस्था के सचिव सुमन सिंह व नागेंद्र यादव ने कहा कि किशोर किशोरियों पर जुल्म करने वालो को समाज बहिष्कार करें. बैठक में डीपीआरओ दिनेश कुमार, प्रो. श्रुति धारी सिंह, नवीन जायसवाल, जेपी सिंह, हेमलता पांडे, सर्व नारायण मिश्र, राजेश कुमार झा, राकेश झा ने भी भाग लिया. स्वागत गान प्रवीण कुमार मिश्रा ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें