18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाजिरी बना गायब हो जाते हैं डॉक्टर

लापरवाही. निरीक्षण में सामने आयी सच्चाई मधुबनी : गुरुवार, समय 1:10 बजे अपराह्न सीएस डाॅ. अमरनाथ झा ने अस्पताल प्रबंधक ए मजीद को अपने कक्ष में तलब किया. प्रबंधक मजीद आये तो उन्हें साथ किया. किसी को पता नहीं कि सीएस कहां जा रहे हैं. अपने कार्यालय के बगल में ही बने ओपीडी में सीएस […]

लापरवाही. निरीक्षण में सामने आयी सच्चाई

मधुबनी : गुरुवार, समय 1:10 बजे अपराह्न सीएस डाॅ. अमरनाथ झा ने अस्पताल प्रबंधक ए मजीद को अपने कक्ष में तलब किया. प्रबंधक मजीद आये तो उन्हें साथ किया. किसी को पता नहीं कि सीएस कहां जा रहे हैं. अपने कार्यालय के बगल में ही बने ओपीडी में सीएस पहुंचे. कुछ मरीज बरामदे पर मौजूद थे. सीएस डॉ. अमरनाथ झा उन लोगों से बैठने का कारण पूछा. रहिका प्रखंड के सतलखा निवासी नथुनी सहनी ने अपने पांव में घाव दिखाया. कहा कि अचानक कई जगहों पर इसी प्रकार घाव निकल आ रहे हैं. सीएस ने उन्हें चर्मरोग विशेषज्ञ से दिखाने की सलाह दी. पर जब नथुनी ने कहा कि वह बीते एक घंटा से यहां मौजूद है, चर्मरोग वार्ड ही बंद है तो फिर सीएस गंभीर हुए. उन्होंने ओपीडी का औचक निरीक्षण किया.
कई वार्ड थे बंद : ओपीडी में करीब 18 वार्ड हैं. पर निरीक्षण के दौरान मात्र दो वार्ड ही खुला पाया गया, जहां पर चिकित्सक भी मौजूद थे. नहीं तो किसी वार्ड में ताला तो किसी में डॉक्टर नहीं थे. ओपीडी में मेडिसिन व शल्य ओपीडी में ही चिकित्सक उपलब्ध थे.
एक दिन का वेतन रोका :सिविल सर्जन डॉ़ अमरनाथ झा द्वारा गुरुवार को किये गये औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये सभी चिकित्सकों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही अस्पताल उपाधीक्षक डॉ़ एएन प्रसाद से इस संबंध में जवाब-तलब किया गया है. बताते चलें कि विगत कई दिनों से ओपीडी में 12 बजे के बाद एक भी चिकित्सक उपलब्ध नहीं रहते थे. उपाधीक्षक सदर अस्पताल से सीएस ने 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है.
साथ ही ओपीडी में सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक डॉक्टरों व कर्मियों काे रहने का निर्देश दिया गया है. सीएस डॉ़ अमरनाथ झा ने बताया कि ओपीडी प्रतिदिन आठ से दो बजे तक चलेगा. चिकित्सकों को निर्देश दिया गया है. अनुपस्थित चिकित्सक व कर्मियों का एक दिन का वेतन रोकने का भी निर्देश दिया गया है. पैथोलॉजिकल लैब भी आठ से दो बजे तक खुला रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें