मधुबनी : पूरे देश की जनता परेशान है. शिक्षा से लेकर समाज को बांटने की उच्च स्तरीय साजिश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा रची जा रही है. यह बातें राजद कार्यालय में प्रेस को संबोधित करते हुए राजद वरिष्ठ नेता मानस यादव ने मंगलवार को कहीं. श्री यादव ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के इशारे पर चल रही है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी मूल्यों के आड़ में आत्मघाती राह पर देश को धकेला जा रहा है. श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा देश को गिरवी रखने की जो चाल चली जा रही है. उसका परदाफाश करने के लिए 27 अगस्त को राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव पटना के गांधी मैदान में भाजपा के खिलाफ महारैली कर रही है. महारैली में मधुबनी जिला से हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ता भाग लेंगे. कहा, मधुबनी के सोहेल का शव परिजन को मिले इसको लेकर राजद सरकार पर दबाव पढ़ायेगा. इस दौरान प्रदीप यादव, अरविंद यादव, चंद्रजीत प्रसाद यादव, संतोष यादव, चंद्रशेखर झा, सुमन, इंद्रभूषण यादव, अमरेंद्र कुमार, ललन झा, कृष्णकांत झा बौआ झा, अशोक सिंह आदि थे.