मधेपुरा. शिक्षा विभाग उच्च शिक्षा निदेशालय पटना के उप निदेशक उच्च शिक्षा दीपक कुमार सिंह ने बीएनएमयू कुलपति को वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट की स्वीकृति के लिए बजट समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित बजट की प्रति बीएनएमयू से निदेशालय को प्राप्त हो गयी है. विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा-48, 46 व 50 के तहत यह आवश्यक है कि विभाग (सरकार) द्वारा प्रस्तावित बजट पर अग्रेतर कार्रवाई करने से पूर्व इसकी समीक्षा कर ली जाय. समीक्षा के लिए एक रोस्टर बनाया गया है. इसके अनुसार नया सचिवालय अवस्थित शिक्षा विभाग के मदन मोहन झा सभागार में 21 मई को 11 बजे से बीएनएमयू की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें कुलपति समेत वित्तीय परामर्शी, कुलसचिव व वित्त पदाधिकारी के साथ-साथ बजट बनाने से संबंधित अन्य पदाधिकारी व कर्मी भाग लेंगे. इस क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन किया जायेगा, जिसमें कई बिंदुओं को शामिल किया जायेगा.
नहीं रहे टीपी कॉलेज के पूर्व वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ उदय कृष्ण
मधेपुरा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के पूर्व वनस्पति विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ उदय कृष्ण (68) का निधन शुक्रवार की देर रात्रि जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हो गया. निधन पर बीएनएमयू कुलानुशासक डाॅ विश्वनाथ विवेका, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ कैलाश प्रसाद यादव, भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ अरविंद कुमार, पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा की प्राचार्या डाॅ पूनम कुमारी, ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के पूर्व प्राचार्य डाॅ परमानंद यादव, समाजसेवी-साहित्यकार डाॅ भूपेंद्र नारायण यादव मधेपुरी, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के संस्थापक प्राचार्य डाॅ अशोक कुमार, राजदनेता विजेंद्र प्रसाद यादव, डाॅ विजेंद्र कुमार, डाॅ सुरेश कुमार भूषण, डाॅ मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, डाॅ राकेश कुमार, डाॅ सुरेश प्रसाद यादव, डाॅ अरुण कुमार आदि ने शोक जताया. जानकरी के अनुसार डाॅ उदय कृष्ण ने भूपेंद्र नारायण मंडल वाणिज्य महाविद्यालय मधेपुरा में वनस्पति विज्ञान के व्याख्याता के रूप में शिक्षण कार्य आरंभ किया था. बाद में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष भी रहे. इसके बाद भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में इंस्पेक्टर ऑफ कॉलेज साइंस भी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है