23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कट्टा के साथ तीन गिरफ्तार

कार्रवाई. गश्ती जीप को देख भागने लगे युवक मुरलीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान जयरामपुर स्थित सिनेमा हॉल के पास शक के आधार पर तलाशी ली तो उन लोगों के पास से कट्टे के साथ कारतूस बरामद किया गया. मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मुरलीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान जयरामपुर […]

कार्रवाई. गश्ती जीप को देख भागने लगे युवक

मुरलीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान जयरामपुर स्थित सिनेमा हॉल के पास शक के आधार पर तलाशी ली तो उन लोगों के पास से कट्टे के साथ कारतूस बरामद किया गया.
मुरलीगंज : मुरलीगंज नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात मुरलीगंज पुलिस ने गश्ती के दौरान जयरामपुर स्थित सिनेमा हॉल के पास मंटू ट्रैक्टर गैरेज के समीप कुछ नवयुवक पुलिस गश्ती वाहन को देख भागने लगे. पुलिस पदाधिकारी रामचंद्र प्रसाद ने शक के आधार पर पुलिस बल की सहायता से तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. तीनों युवक की बारी -बारी से तलाशी ली गयी. पहले युवक ने अपना नाम लक्ष्मी कुमार पिता नारायण यादव घर पामा वार्ड नंबर 1 सौर बाजार जिला सहरसा बताया. तलाशी के दौरान कमर से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद की गयी.
दूसरे युवक में अपना नाम केशव कुमार पिता संजीव प्रसाद यादव घर केशवपुर वार्ड नंबर 11 सौर बाजार सहरसा बताया तथा इनके पास से दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. तीसरे नवयुवक ने अपना नाम अजय कुमार पिता मुकेश यादव मीरागढ़ मुरलीगंज जिला मधेपुरा का रहने वाला बताया. मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि तीनों युवक पूछने पर बताया कि जाली नोटों के कारोबार में भी संलिप्त था. इनके खिलाफ मुरलीगंज कांड संख्या 170 / 17 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में तीनों को मधेपुरा भेज दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें