मधेपुरा/खरीक : एनएच-31 पर खरीक चौक के बगल स्थित अंभो गांव के पास गुरुवार दोपहर एक बोलेरो के पलट जाने से चालक की मौत हो गयी और उस पर सवार एक ही परिवार के दर्जन भर लोग घायल हो गये. घायलों में ज्यादातर की हालत गंभीर है. बोलेरो मधेपुरा से सुल्तानगंज जा रहा था.
मृत चालक की पहचान मधेपुरा जिला के श्रीनगर थाना अंतर्गत सरहद कुमारखंड गांव निवासी संदीप कुमार यादव (34) के रूप में हुई है. घायलों में शिवशंकर यादव (45), बिंदा देवी (40), निर्मला देवी (30), गुड़िया कुमारी (15), किरण देवी, बेबी देवी, दिव्यांशु कुमार, प्रियांशु कुमार, निर्मला देवी, नरेश यादव आदि शामिल हैं. घायलों में तीन बच्चों की उम्र तीन या इससे कम है. सभी घायल मधेपुरा के बालमगढ़िया के हैं.
जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य दिव्यांशु का मुंडन संस्कार कराने मधेपुरा के बालमगढ़िया से सुल्तानगंज जा रहे थे. खरीक के अंभो गांव के पास बोलेरो का पिछला पहिया अचानक फट गया, जिससे गाड़ी असंतुलित होकर पलट गयी. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. तीन बार पलटते हुए यह करीब 20 फीट तक घिसटती चली गयी. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया, जहां पता चला कि चालक की मौत हो गयी है.
अनुमंडलीय अस्पताल में डॉ पीबी मिश्र ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद सभी को जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया गया. मृत चालक के परिजनों को सूचना दे दी गयी थी. देर शाम तक शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सुपरुद कर दिया गया. खरीक थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो को जब्त कर लिया है. घायलों क ा इलाज कराने में उनकी सराहनीय भूमिका रही है. खरीक थाने में हादसे की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.