23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने एक पुलिसकर्मी को पीटा जख्मी, दूसरे को बना लिया बंधक

कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत के बघवा टोला की घटना दुष्कर्म के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस कर्मी के साथ ग्रामीणों ने की मारपीट कुमारखंड : श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत बघवा टोला में दुष्कर्म के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस से ग्रामीणों ने अभियुक्त को छोड़ कर पुलिस की पिटाई […]

कुमारखंड प्रखंड के श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत के बघवा टोला की घटना

दुष्कर्म के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस
कर्मी के साथ ग्रामीणों
ने की मारपीट
कुमारखंड : श्रीनगर थाना के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत बघवा टोला में दुष्कर्म के अभियुक्त को पकड़ने गयी पुलिस से ग्रामीणों ने अभियुक्त को छोड़ कर पुलिस की पिटाई कर दी व दूसरे को बंदी बना लिया. इस दौरान अनुसंधान कर्ता जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार पंचायत के बघवा टोला निवासी एक महिला द्वारा स्थानीय तीन लोगों के विरुद्ध श्रीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी
. रविवार की शाम केस के अनुसंधान कर्ता सअनि कृष्णानन्द सिंह और सअनिसुभाष कुमार सिंह घटना के प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप साह को परमानंदपुर बाजार पर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस थाना लाने की तैयारी कर रही थी कि ग्रामीणों ने सअनि सुभाष कुमार सिंह को दुकान में बंदी बना लिया तथा अनुसंधान कर्ता सअनि कृष्णानंद सिंह पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. इस दौरान सअनि कृष्णानंद सिंह का सिर फट गया व पैर आदि में चोटें लगी. अनुसंधान कर्ता ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष महेश कुमार रजक को दिया.
सूचना पर थाना अध्यक्ष पुअनि भूपनाथ झा तथा पुलिस बल के साथ परमानंदपुर पहुंचे. मौके पर थानाध्यक्ष ने उप प्रमुख प्रतिनिधि नरेश कुमार साह व ग्रामीणों के सहयोग से बंदी पुलिस पदाधिकारी को मुक्त कराया तथा जख्मी अनुसंधान कर्ता श्री सिंह को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कुमारखंड में इलाज के लिए भर्ती कराया. इस संबध में जख्मी कृष्णानंद सिंह द्वारा अभियुक्त दिलीप कुमार समेत अन्य के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत मारपीट कर जख्मी करने का प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना कर्मी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें