घोषणा . सिंहेश्वर बाजार में शीघ्र बनेगा फ्लाई ओवर ब्रिज
Advertisement
अब लोगों को मिलेगी रोज के जाम से निजात
घोषणा . सिंहेश्वर बाजार में शीघ्र बनेगा फ्लाई ओवर ब्रिज सिंहेश्वर बाजार में हर दिन जाम से जूझ रहे लोगों को अब इससे राहत मिलेगी. सिंहेश्वर बाजार में शीघ्र फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बना कर भेज दिया है. मधेपुरा : बिहार के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान बाजार में प्रतिदिन लगने वाले […]
सिंहेश्वर बाजार में हर दिन जाम से जूझ रहे लोगों को अब इससे राहत मिलेगी. सिंहेश्वर बाजार में शीघ्र फ्लाई ओवर ब्रिज बनेगा. इसके लिए जिलाधिकारी ने प्रस्ताव बना कर भेज दिया है.
मधेपुरा : बिहार के सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर स्थान बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम से श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम राहगीरों को हो रही परेशानी हो रही थी. जिला पदाधिकारी मो सोहैल ने इसे गंभीरता से लिया है. जिला पदाधिकारी ने सिंहेश्वर बाजार में हर दिन जाम से जूझ रहे लोगों की परेशानी का हल निकाल लिया है. सिंहेश्वर बाजार को जाम से निजात दिलाने के लिए जिला पदाधिकारी मधेपुरा ने राष्ट्रीय उच्च पथ 106 के चौड़ीकरण व पुननिर्माण के क्रम में सिंहेश्वर बाजार भाग में फ्लाई ओवर ब्रिज के निर्माण को लेकर पथ निर्माण विभाग पटना के प्रधान सचिव को प्रस्ताव भेजा है. इसमें डीएम ने कहा है
कि राष्ट्रीय उच्च पथ 106 के प्रथम फेज में वीरपुर से उदाकिशुनगंज तक विश्व बैंक संपोषित योजना का कार्य प्रगति पर है. इस सड़क से बाबा सिंहेश्वर नाथ का सुप्रसिद्ध सिंहेश्वर मंदिर मात्र पचास मीटर की दूरी पर स्थित है. उच्च पथ निर्माण को लेकर सड़क के चौड़ीकरण उपरांत यह दूरी केवल नाम मात्र रह जायेगी. सिंहेश्वर स्थान में वैसे तो हमेशा मेले सा माहौल रहता है लेकिन साल में दो बार महीने का विख्यात मेला लगता है. यहीं नहीं विभिन्न पर्व व त्योहार के मौके पर सिंहेश्वर स्थान में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती है और हमेशा एनएच 106 पर भीड़ व जाम लगा रहता है. साथ ही सिंहेश्वर बाजार में घनी आबादी के कारण लगभग सात से आठ सौ मीटर का क्षेत्र जाम से ग्रसित रहता है. इसके कारण राष्ट्रीय उच्च पथ पर निर्बाध रूप से वाहनों के आवाजाही में व्यवधान उत्पन्न हो सकती है.
विश्व बैंक के प्रतिनिधि से हुई वार्ता
इस व्यवधान को दूर करने के लिए विश्व बैंक के प्रतिनिधि से वार्ता की गयी. वार्ता के क्रम में यह निष्कर्ष निकला कि राष्ट्रीय उच्च पथ पर वाहनों की आवाजाही में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो और राष्ट्रीय उच्च पथ के हित में सिंहेश्वर बाजार भाग में फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण अतिआवश्यक है. यह प्रस्तावित फ्लाई ओवर नारियल विकास बोर्ड से शुरू होकर दुर्गा चौक के बाद नीचे आयेगा. भारी वाहन इस मार्ग से निकल जायेगा. इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को भेजे प्रस्ताव में कहा है कि सिंहेश्वर बाजार में 1200 मीटर लंबा फोर लेन फ्लाई ओवर ब्रिज, जिसका प्राक्कलन 119.22 करोड़ है. इसका पीपीआर दो प्रतियों में प्रस्ताव के साथ संलग्न की जा रही है. डीएम ने प्रधान सचिव से मांग करते हुए कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 की वार्षिक कार्य योजना में इसे जोड़ते हुए राष्ट्रीय उच्च पथ 106 के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरा की योजना में जोड़ने के लिए भारत सरकार व विश्व बैंक को विभागीय अनुमोदन भेजने की कृपा करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement