सिंहेश्वर : रुक-रुक कर बारिश के कारण बिहार का गौरव कहे जाने वाले सिंहेश्वर स्थान की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. इससे पूरा नगर पूर्ण रूप से किचड़मय हो गया है. बारिश न होने के कारण मुख्य बाजार की स्थिति में सुधार हुआ ही था कि सोमवार की सुबह की बारिश ने पूरे नगर की सूरत दोबारा और भी ज्यादा बिगाड़ कर रख दी है. जल निकासी का समुचित प्रबंधन न होने के कारण छोटे-मोटे मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक जलजमाव होने के वजह से पूरा क्षेत्र जलमग्न के साथ-साथ किचड़मय हो जाता है. लिहाजा जिधर देखा जाये उधर सिर्फ पानी ही पानी और किचड़ ही नजर आयेगा.
सिंहेश्वर-बिरैली पथ का निर्माण जब से हुआ है तब से सड़क का रख-रखाव व मरम्मत अब तक सही ढ़ंग से नहीं हो पाया है. इसके वजह से सड़क में ही बड़े-बड़े गड्ढ़े हो जाने के कारण सड़क पर ही घुटने से अधिक पानी जमा हो गया है. जहां छोटी गाड़ियों के चक्के आसानी से डुब जाते है जो कि दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. मुख्य रूप से मुख्य बाजार सहित महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, धन्यवाद चौक, दुर्गा चौक, शांतिवन गली व अन्य जगहों की स्थिति पुरी तरह से नारकीय हो गई है. इन सभी जगहों पर पैदल चलना तो नामुमकिन ही है.