21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कीचड़ से बिगड़ी सिंहेश्वर की सूरत

सिंहेश्वर : रुक-रुक कर बारिश के कारण बिहार का गौरव कहे जाने वाले सिंहेश्वर स्थान की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. इससे पूरा नगर पूर्ण रूप से किचड़मय हो गया है. बारिश न होने के कारण मुख्य बाजार की स्थिति में सुधार हुआ ही था कि सोमवार की सुबह की बारिश ने पूरे नगर […]

सिंहेश्वर : रुक-रुक कर बारिश के कारण बिहार का गौरव कहे जाने वाले सिंहेश्वर स्थान की सूरत बिगाड़ कर रख दी है. इससे पूरा नगर पूर्ण रूप से किचड़मय हो गया है. बारिश न होने के कारण मुख्य बाजार की स्थिति में सुधार हुआ ही था कि सोमवार की सुबह की बारिश ने पूरे नगर की सूरत दोबारा और भी ज्यादा बिगाड़ कर रख दी है. जल निकासी का समुचित प्रबंधन न होने के कारण छोटे-मोटे मोहल्ले से लेकर मुख्य बाजार तक जलजमाव होने के वजह से पूरा क्षेत्र जलमग्न के साथ-साथ किचड़मय हो जाता है. लिहाजा जिधर देखा जाये उधर सिर्फ पानी ही पानी और किचड़ ही नजर आयेगा.

सिंहेश्वर-बिरैली पथ का निर्माण जब से हुआ है तब से सड़क का रख-रखाव व मरम्मत अब तक सही ढ़ंग से नहीं हो पाया है. इसके वजह से सड़क में ही बड़े-बड़े गड्ढ़े हो जाने के कारण सड़क पर ही घुटने से अधिक पानी जमा हो गया है. जहां छोटी गाड़ियों के चक्के आसानी से डुब जाते है जो कि दुर्घटना का कारण भी बन सकता है. मुख्य रूप से मुख्य बाजार सहित महावीर चौक, पोस्ट ऑफिस रोड, धन्यवाद चौक, दुर्गा चौक, शांतिवन गली व अन्य जगहों की स्थिति पुरी तरह से नारकीय हो गई है. इन सभी जगहों पर पैदल चलना तो नामुमकिन ही है.

सड़क के बीचोंबीच घुठने भर पानी व सड़क के किनारें काफी मात्रा में किचड़ राहगीर पैदल तो दूर वाहनों से भी चलने से कतराते है. सड़क के किनारे किचड़ इतनी ज्यादा है कि पैदल या किसी वाहन से उसमें अगर घुस गये तो निकलना मिल का पत्थर साबीत होता है. मिलाजुला के पूरा देव नगरी ही किचड़मय व जलमय हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें