सिंहेश्वर : प्रखंड मुख्यालय के मुख्य बाजार में अलग-अलग जगहों पर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों का ताला तोड़ चोरी की घटना को अंजाम दिया. बताया गया कि पोस्ट ऑफिस रोड में दो दुकानों को चोर ने अपना निशाना बनाया. इसमें रतन वर्मा की वर्मा हाम्यों क्लीनिक में चोरों ने मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ अंदर की तरफ से शहर को उखाड़ कर दुकान के गल्ला में रखे 750 रुपये निकाल लिए. उसी मकान में मो इस्लाम भारत टेलर्स में भी शटर उखाड़ कर गल्ला में रखे 250 रुपये निकाल लिये. हालांकि, दुकान मालिक ने यह भी बताया कि दुकान में क्या – क्या चोरी हुई है इसका सही अंदाजा नहीं लगा सकते है.
क्योंकि दुकान में काफी कपड़े है. वहीं दुसरी तरफ चोरों ने बेरियर के पास भी दो दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिया. जिसमें मो खालिद के पान दुकान से चोरों ने 2500 सौ रुपये नगद सहित 16500 रुपये का सामान चुरा लिया. जिसमें स्टेपलाइजर, होम थियेटर, सिगरेट, परफ्युम है. पीड़ित दुकानदार ने यह भी बताया कि दुकान के पिछे बने छोटे गुदाम से दो बंडल कोल्ड ड्रिंक्स भी चोरी हुई है. जबकि लकड़ी दुकान मालिक हरेंद्र मंडल ने बताया कि उसके दुकान से रूटर मशीन ग्रील छेद करने वाली मशीन, हथौड़ी व बसुली सहित 180 रुपये की चोरी हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि चोरी हुई है आगे की कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द चोर को पकड़ लिया जायेगा.