21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवगंगा तट पर तैनात गोताखोर को पीटा

नौका विहार नहीं कराने पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने दिया घटना को अंजाम सिंहेश्वर : जो दूसरों की जान बचाते है उसकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है. रविवार की सुबह साढ़े छह बजे बिहार के सुप्रसिद्ध देव स्थल सिंहेश्वर शिवगंगा तट पर तैनात गोताखोर के साथ लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों […]

नौका विहार नहीं कराने पर डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने दिया घटना को अंजाम

सिंहेश्वर : जो दूसरों की जान बचाते है उसकी सुरक्षा करने वाला कोई नहीं है. रविवार की सुबह साढ़े छह बजे बिहार के सुप्रसिद्ध देव स्थल सिंहेश्वर शिवगंगा तट पर तैनात गोताखोर के साथ लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों ने जम कर पिटाई की. इस बाबत गोताखार मनोज कुमार ने बताया कि वे सभी लोग आये और कहा इस वोट से हमलोगों को पूरा भ्रमण करवाओ. मना करने पर मारपीट की घटना को अंजाम दिया. घटना को लेकर गोताखोर अपने आप को पूरी तरह असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि बिहार के सुप्रसिद्ध देव स्थल सिंहेश्वर में लगाये गये एक महीने के शिवरात्रि मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. जिसमें मंदिर सहित मंदिर परिसर में स्थित शिवगंगा पोखर में भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये थे.
शिवगंगा पोखर में लाखों श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये मोटर वोट के साथ – साथ आपदा विभाग के प्रशिक्षण प्राप्त पंजिकृत छह गोताखोरों की नियुक्ति भी की गई थी. मेला शुरू होने से अबतक लगभग पोखर में डुबते दो दर्जन से अधिक लोगों की जान भी बचाई है. ये सभी तो अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान जरूर बचाई है और मंदिर शिवगंगा में सुरक्षा के लिये लगातार तत्पर रहते है.
थाना को गोताखोर ने दिया आवेदन
पीड़ित गोताखोर सिंहेश्वर अंतर्गत गौरीपुर वार्ड संख्या सात निवासी मनोज कुमार ने स्थानीय थाने में आवेदन देते हुये बताया है कि शिवरात्रि मेला के दौरान उसकी ड्युटी शिवगंगा पोखर पर लगायी गई है. पूर्व की तरह वह ड्युटी पर तैनात था कि सुबह साढे छह बजे करीब बीस से अधिक की संख्या में ट्रेकसुट पहने व्यक्ति वहां पहुंचे और मोटर वोट पर बैठाकर घुमाने को कहा. जब पीड़ित सभी को समझाने की कोशिश करने लगा कि यह मोटर वोट आपात स्थिति में उपयोग किया जाता है लेकिन उसी वक्त सभी ने गाली – गलौज देने के साथ- साथ पीटने लगा और जब उनसभी को रोकने की कोशिश की तो और भी बुरी तरह से पीटने लगे. इसी दौरान उनमें से ही किसी ने जेब से दो हजार रूपये के साथ गले में पहना हुआ चांदी का चेन भी छीन लिया.
कहते हैं सीओ
सीओ कृष्ण कुमार सिंह ने बताया गोताखोर के साथ निंदनीय घटना हुई है. सीसीटीवी फुटेज के सहारे संलिप्त लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. जिस पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी. वही शिवगंगा पोखर पर पुलिस बल रखने के दिशा में भी कार्य किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें