बीएसएससी . चौसा निवासी शीलभद्र गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद घर में मायूसी
Advertisement
पेपर लीक की आंच पहुंची मधेपुरा
बीएसएससी . चौसा निवासी शीलभद्र गुप्ता की गिरफ्तारी के बाद घर में मायूसी नौकरी के नाम पर सेटिंग-गेटिंग का लंबा रहा है इतिहास लोगों से रुपये लेकर चौसा छोड़ पटना रहने चले गये थे शीलभद्र मधेपुरा : बीएसएससी के प्रश्न पत्र लीक मामले की आंच मधेपुरा पहुंच चुकी है. इस मामले में गिरफ्तार शीलभद्र गुप्ता […]
नौकरी के नाम पर सेटिंग-गेटिंग का लंबा रहा है इतिहास
लोगों से रुपये लेकर चौसा छोड़ पटना रहने चले गये थे शीलभद्र
मधेपुरा : बीएसएससी के प्रश्न पत्र लीक मामले की आंच मधेपुरा पहुंच चुकी है. इस मामले में गिरफ्तार शीलभद्र गुप्ता चौसा के निवासी हैं. मधेपुरा के चौसा प्रखंड के मुख्य बाजार स्थित वासुदेव प्रसाद गुप्ता मध्य विद्यालय चिरौरी से सेवानिवृत्त शिक्षक तथा माता युवा देवी पूर्व का घर मधेपुरा जिला के सीमावर्ती भागलपुर जिले में था. बाद में वे चौसा प्रखंड के भवनपुरा बासा में रहने लगे. उनके तीन पुत्र में से शीलभद्र गुप्ता मंझले है. शीलभद्र गुप्ता आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर नवगछिया भागलपुर से मैट्रीक पास करने के बाद मधेपुरा जिले के आलमनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अठगामा में शिक्षक के रूप नियुक्त हुए. लोगों की माने तो नियुक्त के बाद से ही वे बिना एक भी दिन बच्चों को पठन-पाठन करवाये वेतन उठाते रहे.
बाद में नौकरी के बावजूद शीलभद्र गुप्ता ने सेटिंग गेटिग कर पटना में ही अपना डेरा डाल लिया. उन्होंने शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवती को नौकरी का झांसा देकर ठगने का धंधा शुरू कर दिया. कुछ ठग किस्म के लोगों से मोटी रकम खर्च के रूप में लेकर विभिन्न विभाग के सरकारी नौकरी के नाम पर सेटिंग गेटिग करते रहे. जिसमें इनकी पहुंच उच्च अधिकारी, विधायक, मंत्री आदि से भी रही. इस दौरान चौसा, घोषई, कलासन , कदवा, आलमनगर, दर्जनों शिक्षित बेरोजगारों को नौकरी का झांसा दे कर रूपया वसूली का गोरखधंधा चलाता रहा. लेकिन किसी को भी नौकरी नहीं मिली.
बिना बहाली के रेलवे विभाग की ली परीक्षा
हद तो तब हो गयी जब दीपावली के दिन सभी के घर द्वार पर दीपक जले लेकिन शीलभद्र के घर अंधेरा छाया रहा. तभी मालूम हुआ कि उस दौरान शीलभद्र गुप्ता कटिहार जिले के किसी पंचायत के सरकारी स्कूल में बिना बहाली के रेलवे विभाग की परीक्षा ले रहे थे. उसी दौरान ग्रामीणों को पता चला कि फर्जी तरीके से परीक्षा लिया जा रहा है. वहां के अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तुरंत शीलभद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिये.
पुनः शीलभद्र गुप्ता जेल से बाहर निकल के बाद लोगों से रूपया मांगना शुरू कर दिया. इसी दौरान वो चौसा के अपने निवास (जिसमें वर्तमान में भारतीय स्टेट बैंक एवं एटीएम युवा गैस एजेंसी है)सभी जमीन जायदाद अपने परिवार के नाम कर रुपये लेकर स्थाई रूप से चौसा छोड़ कर पटना रहने चले गए. शिक्षित युवा रूपया के लिए तरस खाते हुए अपनी रुपये को त्याग दिया. कितने को छोटी मोटी नौकरी भी दिलवाया और कुछ लोगों को रुपये वापस भी किया गया. हलांकि शीलभद्र गुप्ता का नौकरी दिलाने व नौकरी के नाम पर रुपये ठगने का सिलसिला दिन-प्रतिदिन फलता फुलता रहा.
मामले में संलिप्तता होने पर शीलभद्र गये जेल
शीलभद्र ने बाद में सेटिंग के जरिये सचिवालय सहायक की नौकरी ले ली और पटना में ही शिफ्ट हो गये. आलमनगर प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय अठगामा से त्यागपत्र दे दिया. शीलभद्र गुप्ता द्वारा सचिवालय सहायक पद पर रहते हुए भी जाल फरेबी का सिलसिला लगातार चलता रहा. बिहार कर्मचारी चयन आयोग के परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक मामले में संलिप्तता मिलने के कारण पुनः एक बार जल संसाधन विभाग के सचिवालय में सहायक पद पर रहते हुए शीलभद्र गुप्ता को पटना पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बाबत थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह कहा कि पटना से टीम आने के उपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
कदाचार के आरोप में तीन गिरफ्तार
इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जिला मुख्यालय स्थित दो छात्रों को कदाचार करते हुए पकड़ा गया है. वहीं दोनों छात्रों को निष्कासित कर दिया गया है. दूसरा आकाश कुमार के स्थान पर भागलपुर जिले के गौहट्टा निवासी संजीव कुमार परीक्षा वाणिज्य महाविद्यालय साहुगढ में दे रहा था. इसी क्रम में वीक्षक द्वारा चेकिंग के दौरान मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया. इस बाबत एसडीएम संजय कुमार निराला ने बताया कि निष्कासित हुए छात्रों को जुर्माना कर छोड़ दिया जायेगा. वहीं मुन्ना भाई को जेल भेजा जायेगा. प्रिंस अमरेंद्र कुमार को बीएसएस स्कूल से पकड़ा गया. वहीं नीतेश कुमार को संत अवध बिहारी कॉलेज से पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement