23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धरना-प्रदर्शन से बढ़ी मधेपुरा में सरगरमी

विरोध . प्रदेश में समस्याओं को लेकर राजग का धरना, एआइएसएफ ने मोदी सरकार पर साधा िनशाना राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने सोमवार को मधेपुरा समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं, भ्रष्टाचार व अापराधिक मामलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ धरना दिया. राजग ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि […]

विरोध . प्रदेश में समस्याओं को लेकर राजग का धरना, एआइएसएफ ने मोदी सरकार पर साधा िनशाना

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गंठबंधन ने सोमवार को मधेपुरा समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं, भ्रष्टाचार व अापराधिक मामलों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ धरना दिया. राजग ने प्रदेश सरकार पर जमकर हमला किया और कहा कि नीतीश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है. वहीं ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के आठवें जिला सम्मेलन में राजग व मोदी सरकार पर निशाना साधा गया. इससे जिले में दिन भर सरगरमी बनी रही.
मधेपुरा : राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन भाजपा, लोजपा, रालोसपा, हम के द्वारा सोमवार को मधेपुरा समेत पूरे प्रदेश में किसानों की समस्या, भ्रष्टाचार एवं अापराधिक मामलों में बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ विफल राज्य सरकार के विरूद्ध एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया है. जिला मुख्यालय स्थित कला भवन के सामने धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. इस दौरान धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने कहा कि महागठबंधन सरकार के कार्यकाल में एक बार फिर से बिहार में जंगलराज कायम हो गया है.
सुबह घर से निकलने वाले शाम को सही सलामत घर पहुंचेगे की नहीं इसकी चिंता परिवार वालों को हमेशा बनी रहती है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने चालू वर्ष में पैक्स के द्वारा धान की खरीद में असमर्थता जताने को लेकर सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पैक्स में धान खरीद नहीं होने से किसान परेशान हैं. इस दौरान जिलाध्यक्ष स्वदेश कुमार ने मालगुजारी रसीद व दाखिल खारीज में अनियमितता बरती जा रही है. मांगों के समर्थन में जिला पदाधिकारी द्वारा बिहार सरकार से उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने की मांग भाजपा कार्यकताओं ने की. धरना कार्यक्रम का संचालन भाजपा के महामंत्री गणेश गुंजन ने किया.
ग्वालपाड़ा में स्थापित हो विद्युत परियोजना
भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के द्वारा ग्वालपाड़ा अरार में घोषित जन विद्युत परियोजना का आज तक स्थापित नहीं होने को सरकार की विफलता करार दिया. भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिले में बंद पड़े नलकूप को चालू करने, उदाकिशुनगंज इंडस्ट्रीयल ग्रोथ सेंटर के पूर्ण निर्माण, फुड पार्क निर्माण कराने की मांग की. भाजपा जिलाध्यक्ष ने मधेपुरा रेल इंजन कारखाने में स्थानीय मजदूरों की अनदेखी कर बाहरी मजदूर से काम लेने को गलत बताया.
धरना में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए राजग कार्यकर्ता
धरना में भाजपा के महामंत्री दिलीप कुमार सिंह, मनोज शर्मा, पूर्व प्रत्याशी विजय कुमार विमल, पूर्व मंत्री प्रो रविंद्र चरण यादव, आनंद मंडल, रंजन कुमार रवि, मनिंद्र दास, विजेंद्र यादव, अजय तोमर, बालकृष्ण यादव, अंकेश कुमार गोप, मंटू यादव, जटाशंकर कुमार, मनोज झा, प्रो त्रिभुवन मंडल, अमोल सिंह, लालपुर सरापेट्टी के पंचायत अध्यक्ष प्रताप नारायण सिंह, प्रो अमोल राय, पैक्स अध्यक्ष दीपक यादव, विनोद मेहता, शशि कुमार शर्मा, राजीव रौशन यादव, सत्यनारायण पोद्दार, रणविजय चौधरी, जयशंकर कुमार गुप्ता, रूपेश दास, विपीन कामती, सुरेश यादव, सुभाष यादव, संजय सिंह, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, दिलशाद आलम सहित अन्य भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद थे. वहीं रालोसपा के जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार, राजीव जोशी, अनिल यादव, पप्पू कुमार, जयदेव यादव, लोजपा के जिलाध्यक्ष दिनेश पासवान, जुगल पासवान, कृष्णदेव गुप्ता, मंसूर आलम, हम के जिलाध्यक्ष शौकत अली एवं निधि कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में राजग कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें