उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय स्थित जेल के समीप पेट्रोल पंप व हनुमान मंदिर के पास शनिवार की रात उदाकिशुनगंज पुलिस द्वारा एक देसी लोडेड मास्केट, लोडेड देसी कट्टा व 19 लीटर महुआ शराब के साथ दो युवक को मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया. हालांकि, तीन युवक भागने में कामयाब रहे.
पुलिस तीनों युवक की तलाश में जुटी है. पुलिस को मिली सफलता को लेकर एसपी मधेपुरा बिकास कुमार उदाकिशुनगंज थाना पहुंच कर प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान एसपी विकास कुमार ने बताया कि शनिवार को लगभग 12 बजे रात्रि में उदाकिशुनगंज थाना के पुअनि गोपाल कृष्ण शस्त्र बल के साथ रात्रि गश्ती में घूम रहा था. इस दौरान मोबाइल पर गुप्त सूचना मिली की उदाकिशुनगंज जेल के समीप पेट्रोल पंप पर एक मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार होकर किसी अन्य गाड़ी ड्राइवर के साथ मारपीट कर रहा है. सूचना के आलोक में जब पुअनि गोपाल कृष्ण पेट्रोल पंप पर पंहुचा तो एक युवक भागने में सफल रहा.
जबकि एक युवक बिहारीगंज तुलसिया निवासी अरूण यादव के पुत्र शंकर यादव को एक लोडेड देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार युवक ने पूछताछ के क्रम में बताया कि भागे हुए युवक उदा निवासी कुंदन यादव है. भागे युवक कुंदन की खोज में जब पुलिस निकली तो इस दौरान हनुमान मंदिर के पास उदा की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर उदाकिशुनगंज की तरफ आ रहा था. उक्त युवक को पुलिस ने रोकने की कोशिश किया तो युवक भागने का प्रयास करने लगा. जिसपर पुलिस द्वारा उक्त युवक को खदेड़कर पकड़ना चाहा. जिसपर दो युवक मोटरसाइकिल से उतरकर भागने में सफल रहा. जबकि एक युवक बराही निवासी काली यादव के पुत्र अनिल कुमार उर्फ ननकू को एक लोडेड देशी मास्केट 315 बोर का तथा मोटरसाइकिल के हेंडल में एक झोले में टंगी तीन लीटर महुआ देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक ने बताया कि यह शराब बराही निवासी नवीन यादव का है. जब नवीन यादव के घर की पुलिस द्वारा छापामारी की गयी तो नवीन के घर से 15 लीटर महुआ देशी शराब बरामद किया गया. जबकि तीसरे युवक का नाम पता नहीं चल पाया है. हालांकि उक्त युवक पकिलपर का बताया गया है.