उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के सरकारी मैदान पर क्रिकेट खेल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का गेंद खाद दुकान में जाने के कारण दुकानदार ने दबिया से गेंद को काट दिया. गेंद काटे जाने का विरोध कर रहे खिलाड़ी को दुकानदार द्वारा पिटायी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में खिलाड़ी द्वारा उदाकिशुनगंज थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है.
Advertisement
प्रैक्टिस कर रहे खिलाड़ियों को पीटा
उदाकिशुनगंज : उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के सरकारी मैदान पर क्रिकेट खेल का अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों का गेंद खाद दुकान में जाने के कारण दुकानदार ने दबिया से गेंद को काट दिया. गेंद काटे जाने का विरोध कर रहे खिलाड़ी को दुकानदार द्वारा पिटायी करने का मामला प्रकाश में आया है. मामले में […]
थाना को दिये आवेदन में खिलाड़ियों ने कहा है कि लक्ष्मीपुर पंचायत के सरकारी मैदान क्रिकेट खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट खेल का अभ्यास किया जा रहा था. इस बीच गेंद स्थानीय एक खाद दुकान में चला गया.
इस पर दुकानदार द्वारा गेंद को दबिया से काट दिया गया. जब खिलाड़ी द्वारा गेंद काटे जाने का विरोध किया गया तो दुकानदार द्वारा खिलाड़ी की पिटाई कर दी गयी. इससे गुस्साये सभी खिलाड़ी दुकानदार से मारपीट का विरोध जताया तो बात और बढ गई. इसके पश्चात खिलाड़ी द्वारा जख्मी खिलाड़ी को लेकर थाना पहुंच कर थाना में आवेदन देकर खाद दुकानदार संतोष कुमार, वार्ड सदस्य मंतोष कुमार, पवन यादव के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराया. शिकायत आवेदन में जख्मी सिंटू कुमार ने खेल को लेकर मारपीट करने और जाती सूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाया है. इस बाबत नीतीश कुमार यादव ने बताया कि खेल मैदान के चारों ओर स्थानीय लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया. जिसके कारण खेल मैदान धीरे धीरे छोटा होते जा रहा है.
जिससे हम खिलाड़ियों को आये दिन काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. खाद दुकान सरकारी जमीन पर ही है. आक्रोश जताने वालों में रणवीर कुमार, मुकेश कुमार, अपसर कुमार, अक्षय कुमार, सुबोध कुमार , रिंटु कुमार, मिथिलेश यादव, मनोज कुमार, नीतीश कुमार, प्रिंस कुमार, सुकसेन कुमार, जयराम कुमार, प्रेम कुमार, दिलखुश कुमार, कुमरजीत कुमार, विक्की कुमार, आदि शामिल थे. वहीं सभी खिलाड़ियों ने स्थानीय प्रशासन से खेल मैदान को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.थानाध्यक्ष केबी सिंह ने बताया कि खिलाडियों के आवेदन पर मामले की जांच की जा रही है. जांचों उपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement