18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरलीगंज में कालाबाजारी के 14 बोरे अनाज जब्त

मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआहा घाट के पास रविवार की देर शाम पुलिस ने टायर गाड़ी पर लदे 14 बोरा अनाज जब्त कर लिया. जिसमें 12 बोरा गेहूं और दो बोरा धान है. जो व्यक्ति टायर गाड़ी पर गेहूं लादकर मुरलीगंज की ओर आ रहा था, वह गीदराही वार्ड नंबर दो कुमारखंड प्रखंड […]

मुरलीगंज : मुरलीगंज थाना क्षेत्र के बलुआहा घाट के पास रविवार की देर शाम पुलिस ने टायर गाड़ी पर लदे 14 बोरा अनाज जब्त कर लिया. जिसमें 12 बोरा गेहूं और दो बोरा धान है. जो व्यक्ति टायर गाड़ी पर गेहूं लादकर मुरलीगंज की ओर आ रहा था, वह गीदराही वार्ड नंबर दो कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. इस बाबत मुरलीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की बैलगाड़ी पर जनवितरण प्रणाली का अनाज लेकर एक व्यक्ति जा रहा है.

मौके पर पहुंच कर जांच किया गया एवं पूछताछ के लिए उसे थाना लाया गया. इसकी सूचना प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सह सांख्यकी पर्वेक्षक शिवकुमार सिंह को दी गयी है. उनके जांच प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर न्याय संगत कार्रवाई की जा रही है. मामले पर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश कुमार जयसवाल ने बताया कि एसडीओ के आदेश पर जब्त किये गये अनाज सत्यापन के उपरांत इसकी विस्तृत जानकारी अनुमंडल पदाधिकारी को दी जायेगी. साथ ही कुमारखंड और मुरलीगंज दोनों के आपूर्ति पदाधिकारी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेंगे. मामले में चल रही खींचातानी से स्पष्ट प्रतीत होता है के मामले को लटकाकर आवश्यक वस्तु अधिनियम से मामले को दूर करने का प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें