18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीएनएमयू : बीसीए के छात्रों ने विवि में की तालाबंदी, हंगामा

छात्रों के साथ वार्ता करते कुलपति डॉ विनोद कुमार . पदाधिकारियों के साथ की धक्का-मुक्की मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में मंगलवार को बीसीए के छात्रों ने तालाबंदी कर दी. खासकर परीक्षा विभाग में बीसीए के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा विभाग द्वारा जानबूझ कर […]

छात्रों के साथ वार्ता करते कुलपति डॉ विनोद कुमार .

पदाधिकारियों के साथ की धक्का-मुक्की
मधेपुरा : भूपेंद्र नारायण मंडल विवि में मंगलवार को बीसीए के छात्रों ने तालाबंदी कर दी. खासकर परीक्षा विभाग में बीसीए के छात्रों ने जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि परीक्षा विभाग द्वारा जानबूझ कर परीक्षा की तिथि घोषित करने में देरी की जा रही है. मौके पर छात्र बीसीए की परीक्षा तिथि घोषित करने की मांग पर अड़े हुए थे.
हालांकि कुलपति डाॅ विनोद कुमार ने आक्रोशित छात्रों को शांत करते हुए आश्वासन दिया कि बुधवार को मामले का हल निकाल लिया जायेगा. इसके बाद छात्र शांत होकर वापस लौटे और विवि का कामकाज शुरू हो सका. वार्ता के दौरान विवि के कुलानुशासक
बीएनएमयू : बीसीए के…
डाॅ बीएन विवेका, सीसीडीसी डाॅ अनिलकांत मिश्रा, कॉलेज इंस्पेक्टर डाॅ शैलेंद्र कुमार, सदर थाना के एसआइ राजेश चौधरी दल बल के साथ मौजूद थे.
फार्म भरने, एग्जाम व रिजल्ट के लिए प्रदर्शन
प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि पहले परीक्षा प्रपत्र भरने की तिथि 9 दिसम्बर से 17 तक एवं 19 से 23 तक विलंब दंड के साथ कर दिया गया था. पुन: इसे बढ़ाकर 7 जनवरी तक कर दिया गया. लेकिन फिर 15 जनवरी तक फार्म भरने की तिथि बढ़ायी गयी. जबकि इससे पूर्व में प्रतिकुलपति द्वारा कहा गया था कि 2 जनवरी से ही परीक्षा ले लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों को बार बार फॉर्म भरने के लिए, एग्जाम के लिए, रिजल्ट के लिए यूनिवर्सिटी आ कर प्रदर्शन करना पड़ रहा है. छात्र इससे छुटकारा चाहते हैं. आखिर क्यों हमें हर काम के लिए यूनिवर्सिटी जाकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है और विवि के पदाधिकारी को उनके काम के लिए याद दिलाना पड़ता है.
परीक्षा नियंत्रक के साथ किया दुर्व्यवहार
इससे पहले विवि खुलते ही मधेपुरा, सरहसा व सुपौल से करीब ढ़ाई सौ की संख्या में पहुंचे बीसीए के छात्रों ने विवि के विभिन्न विभागों में तालाबंदी कर दी. तालाबंदी के दौरान छात्रों ने उग्र प्रदर्शन किया. इसके बाद छात्रों का हुजूम परीक्षा विभाग पहुंचा. वहां छात्रों की मांग पर परीक्षा विभाग में कोई आश्वासन नहीं मिला. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक से कोई आश्वासन नहीं मिलने पर छात्रों की भीड़ उग्र हो गयी. पहले तो छात्रों ने परीक्षा विभाग का गेट बंद कर परीक्षा नियंत्रक डॉ नवीन कुमार के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बाद छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक को वार्ता के लिए परीक्षा विभाग से जबरन बाहर निकाला. आक्रोशित छात्र यहीं नही रूके वहां से कुलपति आवास तक परीक्षा नियंत्रक को छात्रों की भीड़ जबरन लेकर गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें