खुलासा . पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का एएसपी ने प्रेसवार्ता में किया उद्भेदन
Advertisement
भाभी की मदद की, तो करा दी हत्या
खुलासा . पैक्स अध्यक्ष हत्याकांड का एएसपी ने प्रेसवार्ता में किया उद्भेदन सदर थाने में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष का चचेरा भाई निशांत कुमार उर्फ लड्डू ने ही उनकी हत्या करवायी, क्योंकि वह उसकी विधवा भाभी की मदद किया […]
सदर थाने में रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने पैक्स अध्यक्ष की हत्या का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि पैक्स अध्यक्ष का चचेरा भाई निशांत कुमार उर्फ लड्डू ने ही उनकी हत्या करवायी, क्योंकि वह उसकी विधवा भाभी की मदद किया
करते थे.
मधेपुरा : निशांत उर्फ लड्डू के भाई नीरज की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उसकी मौत के बाद नीरज की विधवा को हिस्सा देने में आनाकानी जारी था. पैक्स अध्यक्ष मनीष द्वारा पहल कर तत्काल जीवन यापन के लिए विधवा को कुछ जमीन दिलायी गयी. इस जमीन की देखरेख भी मनीष ही कर रहा था. इसके अलावा वह नीरज की पत्नी को उचित हिस्सा बंटवारा कर देने के लिए दबाव भी बनाये हुए था. इस बात से लड्डू बेहद खफा था.
वहीं इस मामले में गिरफ्तार जयदेव यादव लड्डू के कॉलेज का चपरासी होने के साथ – साथ नीरज के विधवा पत्नी के तत्काल हिस्से में आयी कुछ जमीन का बटाईदार था. जयदेव पर भी समय पर अनाज व राशि नहीं देने के कारण पैक्स अध्यक्ष मनीष द्वारा तगादा किया जा रहा था. लड्डू ने जयदेव से बात कर उसे सारी खबर देने के लिए एवं हत्या में सहयोग के लिए तैयार किया.
जयदेव ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया कि लड्डू घटना के दिन तीन लड़कों के साथ साढे बारह बजे दिन तक गांव में ही था. उसने अन्य कई बातों का भी खुलासा किया. जिसे पुलिस द्वारा तत्काल अनुसंधान जारी रहने की वजह से गुप्त रखा गया है. एएसपी ने कहा पैक्स अध्यक्ष मनीष गांव में लोकप्रिय होने के साथ साथ पैक्स के माध्यम से जनवितरण प्रणाली एवं खाद दुकान चलाता था. किसी को भी उससे कोई शिकायत नहीं थी. लोगों के सुख दुख में साथ देने के अलावा इंसाफ पसंद होना उसकी खासियत थी.
प्रेस वार्ता करते अपर पुलिस अधीक्षक.
चचेरा भाई लड्डू ने ही भाड़े के शूटर से घटना को दिया अंजाम
चश्मदीद महिला ने बताया था लड्डू का नाम
मुरलीगंज प्रखंड अंतर्गत गंगापुर पंचायत में गुरुवार के संध्या साढे पांच बजे गंगापुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष मनीष कुमार की अज्ञात अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. घटना स्थल पर घास काट रही महिला ने बताया कि दो युवक चलते हुआ मनीष कुमार के पास आया और उससे कुछ बातचीत की और किन्ही के बारे में पूछा जिस पर मनीष कुमार ने बताया कि लड्डु मधेपुरा में है
इतना सुनने के बाद दोनों अपराधियों ने मनीष कुमार को गोली मार दी मनीष कुमार वहां से चंद कदम आगे चलकर बस मिट्टी के पास गिर गया घास काट रही महिला ने दौड़ कर घर वालों को इसकी सूचना दी घर पर मृतक मनीष के बड़े भाई का पुत्र हर्ष को दी गई हर्ष दौड़कर घायल अवस्था में गांव वालों की मदद से उठाकर मुरलीगंज अस्पताल की ओर लाया जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर राजेश कुमार ने मृत घोषित कर दिया.
किराये के थे शूटर
एएसपी ने कहा घटना को जिस तरह अंजाम दिया गया उससे साफ जाहिर है कि गोली चलाने वाले अपराधी शातिर और पेशेवर थे. उन्होंने कहा मामले के अनुसंधान में भी यह स्पष्ट हुआ है लड्डू ने किराये के शूटर को लाकर घटना को अंजाम दिया. वहीं घटना की प्रत्यक्षदर्शी महिला ने भी कहा है कि गोली चलाने वाले व्यक्ति 20 से 25 वर्ष के युवा थे तथा काले रंग के स्वेटर और जैकेट में थे. प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement