केंद्रीय मंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपा, कहा-महज तीन माह बचे हैं वित्तीय वर्ष शेष होने में पर अब तक नहीं मिली 2016 के बाढ़ के बाद अधियाचित राशि
Advertisement
केंद्र अविलंब मुहैया कराये आपदा प्रबंधन के लिए राशि : मंत्री
केंद्रीय मंत्री से मिल कर ज्ञापन सौंपा, कहा-महज तीन माह बचे हैं वित्तीय वर्ष शेष होने में पर अब तक नहीं मिली 2016 के बाढ़ के बाद अधियाचित राशि आपदा प्रबंधन राज्य होने की बात कह केंद्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तर्ज पर राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान खोलने की मांग मधेपुरा : बिहार सरकार के […]
आपदा प्रबंधन राज्य होने की बात कह केंद्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तर्ज पर राज्य आपदा प्रबंधन संस्थान खोलने की मांग
मधेपुरा : बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री सह आपदा प्रभारी मंत्री किरण रिजिजू से गुरुवार को मुलाकात कर राज्य सरकार को तत्काल आपदा प्रबंधन के मद में राशि उपलब्ध कराने के लिए ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने अपने ज्ञापन के माध्यम से स्पष्ट किया है कि राज्य आपदा सहायता कोष में राशि की कमी होने से तटबंध सुरक्षा व अन्य आधारभूत संरचना से संबंधित पुनर्स्थापन का काम प्रभावित होगा. इसका प्रतिकूल प्रभाव आनेवाले वर्ष में जनमानस पर भी पड़ेगा. उन्होंने 2016 में आयी बाढ़ में हुए क्षति के आलोक में भेजे गये मेमोरंडम के अनुसार अधियाचित राशि की प्रतिपूर्ति यथा शीघ्र कराने की मांग की.
केंद्र अविलंब मुहैया…
ज्ञापन में केंद्रीय मंत्री को स्मारित कराते हुए बताया गया कि 2016 में आयी बाढ़ की विभिषिका के कारण कृषि इनपुट अनुदान, गृह क्षति के अलावा सड़कों के पुनर्स्थापन के मद में काम चल रहा है. वित्तीय वर्ष 2016 की समाप्ति में महज तीन माह बचे हैं. इस अवधि में भी विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में राशि की आवश्यकता है. लेकिन अब तक अधियाचित राशि नहीं मिलने से कार्यों पर प्रतिकूल असर पड़ना स्वभाविक है. लिहाजा अविलंब बिहार को 2016 के बाढ़ की क्षति के आलोक में राशि मुहैया करायी जाय. इसके अलावा बिहार को आपदा प्रवण राज्य बताते हुए तत्काल बिहार में आपदा प्रबंधन संस्थान खोलने की भी मांग की.
बिहार में आपदा प्रबंधन संस्थान खुले
बिहार सरकार के आपदा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू को अलग से ज्ञापन सौंप कर बिहार को आपदा की दृष्टि से संवेदनशील बताते हुए आपदा प्रबंधन संस्थान खोलने की मांग की है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान के तर्ज पर राज्य स्तरीय आपदा प्रबंधन संस्थान न केवल आपदा से निबटने के लिए क्षमता संवर्द्धन करेगा.
बल्कि विभिन्न तरह के आपदा एवं उसके बचाव के लिए शोध अभियान के माध्यम से बेहतर तरीके ढूंढे जायेंगे. भारत सरकार से अपनी मांग को जोड़दार तरीके से रखते हुए मंत्री ने कहा कि बिहार में बाढ़ का खतरा तो अक्सर मंडराता ही है भूकंप के भी जोन फोर एवं फाइव में होने के कारण यह संस्थान यहां के लिए बेहद जरूरी है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपते राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्र प्रो चंद्रशेखर.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement