विशेष बैठक आज . विभाग को भेजेंगे नियमित या अनुबंध पर नियुक्ति का प्रस्ताव
Advertisement
मजदूरों के भविष्य का होगा फैसला
विशेष बैठक आज . विभाग को भेजेंगे नियमित या अनुबंध पर नियुक्ति का प्रस्ताव डीएम मो सोहैल की पहल पर एक बार फिर अस्थायी सफाई कर्मियों से वार्ता कर मामले का हल निकालने के प्रयास के तहत शुक्रवार को बैठक होगी. नगर परिषद की विशेष बैठक के दौरान सफाई कार्य के लिए स्थायी नियुक्ति या […]
डीएम मो सोहैल की पहल पर एक बार फिर अस्थायी सफाई कर्मियों से वार्ता कर मामले का हल निकालने के प्रयास के तहत शुक्रवार को बैठक होगी. नगर परिषद की विशेष बैठक के दौरान सफाई कार्य के लिए स्थायी नियुक्ति या अनुबंध पर रखने समेत कई मुद्दों पर बोर्ड फैसला लेगा.
मधेपुरा : शुक्रवार को होने वाली नगर परिषद की विशेष बैठक के दौरान सफाई कार्य के लिए स्थायी नियुक्ति या अनुबंध पर रखने समेत कई मुद्दों पर बोर्ड फैसला लेगा. इस बाबत बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बैठक में विचारनीय बिंदु के तौर पर नियूनतम मजदूरी की दर से सफाई कर्मियों को भुगतान की राशि में से अद्यतन अंतर राशि का भुगतान जांचोपरांत विधिवत करने, दैनिक सफाई कर्मियों का इपीएफ कटौती करने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने, अखिल भारतीय सफाई मजदूर की तरफ से प्रस्तावित सफाई कर्मियों की सहयोग समिति बनाकर आउट सोर्सिंग के माध्यम से नप में सफाई कार्य देने व अध्यक्ष की अनुमति से अन्यान्य मुद्दे शामिल है.
कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार पवन कुमार बैठक के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए महिला पुलिस, पुलिस समेत दंडाधिकारी की नियुक्ति के लिए भी पत्र लिखा गया है. डीएम मो सोहैल की पहल पर एक बार फिर अस्थायी सफाई कर्मियों से वार्ता कर मामले का हल निकालने के प्रयास के तहत बैठक का आयोजन किया गया है.
नगर परिषद कार्यालय में आज होगी विशेष बैठक.
नप में स्वीकृत 48 में से खाली हैं 39 पद
नगर परिषद में विभिन्न कार्यों के लिए 48 पद स्वीकृत है. यह भी उस जमाने का है जब मधेपुरा पहली बार शहरी अधिसूचित क्षेत्र बना था. लेकिन दुर्भाग्य से इन 48 पद के विरुद्ध महज नौ कार्यरत बल है. नगर परिषद मधेपुरा जहां सफाई जमादार के दो में से दोनों पद खाली है. वहीं सफाई कर्मी के 32 में से 30 पद खाली है.
रात्रि प्रहरी के एक स्वीकृत पद भी खाली है. वहीं कर संग्रह कर्ता के चार में से दो पद खाली है. सहायक कर दारोगा के एक में से एक पद खाली है. वहीं सहायक के तीन में से एक पद रिक्त है. अनुसेवक के चार में से एक पद रिक्त है. इसका खामियाजा नगर परिषद की कार्य संस्कृति पर पड़ रहा है. लगातार लोग अपने काम के लिए यहां चक्कर लगाते है. लेकिन कार्य कच्छप गति से होता है.
ऐसे शुरू हुई अस्थायी सफाई कर्मचारियों की हड़ताल
डोर टू डोर कचरा संग्रह योजना के तहत मधेपुरा नगर परिषद क्षेत्र को दो भागों में बांटते हुए दो एनजीओ को कार्य आवंटित किया गया है. वार्ड नंबर एक से 13 तक पंच फाउंडेशन को कार्य दिया गया है. वहीं वार्ड 14 से 26 तक जीवन ज्योति संस्थान को कचरा संग्रह करना है.दोनों एनजीओ ने दो अक्टुबर से कार्य शुरू भी किया. इस बीच नगर परिषद मधेपुरा में दैनिक वेतन पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों ने असहयोग शुरू किया.
इनका कहना था कि नगर परिषद के अधीन ही सफाई कार्य रहे. वहीं नगर परिषद ने स्पष्ट कर दिया कि सफाई कार्य नगर विकास विभाग के निर्देश के अनुसार एनजीओ के माध्यम से कराना है.
शहर के हर नागरिक तक कचरा संग्रह योजना को बगैर ढांचा गत रूप दिये और एनजीओ को सौंपे संभव नहीं है. कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बिहार सरकार के पत्र संख्या 04 नसे 01-103/87-1231नविवि समेत अन्य पत्र द्वारा शहरी स्थानीय निकायों को दैनिक मजदूरी पर कार्य पर लगाने से प्रतिबंधित किया गया है. वहीं इसी पत्रांक द्वारा साफ सफाई कार्य बाह्य श्रोत से निविदा कर कराने का निर्देश है.
कहते हैं सफाई कर्मी
सफाई कर्मियों का कहना है उनलोगों ने अपनी सेवा स्थायी करण के लिए हाइकोर्ट में मामला दायर किया है. इस मामले के निपटारा तक नगर परिषद को उनलोगों से काम लेना चाहिए. इनका यह भी कहना है कि आखिरकार 15 साल से उन्हें यह क्यों नहीं बताया गया कि उनका पद स्वीकृत नहीं है़
कहते हैं मुख्य पार्षद
मुख्य पार्षद डा विशाल कुमार बबलु ने कहा उन्होंने सदैव अस्थायी सफाई कर्मियों के हित में सोचा है. नगर विकास विभाग से दिशा निर्देश के बाद ही नियुक्ति या संविदा पर रखने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. बोर्ड की बैठक में इस मामले को रख सदस्यों से विचार कर बोर्ड के निर्णय पर कार्य होगा. उन्होंने कहा मधेपुरा सुंदर तथा नागरिक सुविधाओं से युक्त बनाने के लिए सदैव नप कार्य कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement