17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहा मधेपुरा

भ्रष्टचार के खिलाफ उबले भाकपा कार्यकर्ता मधेपुरा : विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा का मधेपुरा बंद सफल रहा. बंदी के दौरान भाकपा नेताओं ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. वहीं, मधेपुरा स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी ट्रेन को घंटों रोके रखा. बंद के समर्थन में भाकपा नेताओं ने मार्च पास्ट […]

भ्रष्टचार के खिलाफ उबले भाकपा कार्यकर्ता

मधेपुरा : विभिन्न मांगों के समर्थन में गुरुवार को भाकपा का मधेपुरा बंद सफल रहा. बंदी के दौरान भाकपा नेताओं ने सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया. वहीं, मधेपुरा स्टेशन पर खड़ी इंटरसिटी ट्रेन को घंटों रोके रखा.

बंद के समर्थन में भाकपा नेताओं ने मार्च पास्ट करते हुए शहर का भ्रमण किया. इसके बाद उन्होंने विद्युत कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर प्रदर्शन किया. लाल झंडे के साथ हजारों का हुजूम देख सभी विद्युत कर्मी कार्यालय छोड़ फरार हो गये.

वहां से निकलने के बाद हजारों की संख्या में भाकपा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय गेट को जाम कर दिया. इस दौरान सड़क पर ही भाकपा की सभा शुरू हो गयी. सभा को भाकपा जिला मंत्री प्रमोद प्रभाकर ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले में बिजली कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी ने बीपीएल परिवारों को लाखों का गलत बील भेज दिया है.

वहीं, बाढ़ पीड़ितों को पुनर्वास, किसानों को डीजल अनुदान, निर्धारित दर पर असली खाद मुहैया कराना, भूमिहीनों को जमीन, परचा धारियों को जमीन पर कब्जा दिलाने की मांग उन्होंने जिला प्रशासन से की. प्रमोद प्रभाकर ने कहा कि गरीबों के साथ नाइंसाफी बरदाश्त नहीं की जायेगी.

20 घंटे विद्युत आपूर्ति की मांग : भाकपा के वरीय नेता कामेश्वर यादव व शैलेंद्र कुमार ने आर्थिक सामाजिक जनगणना में हुए धांधली की जांच करते हुए 15 दिनों के अंदर सूची प्रकाशित करने की मांग उठायी. वहीं भाकपा के दिनेश्वर सिंह व मोती सिंह ने आर्थिक सामाजिक जनगणना में हुए धांधली की जांच करने, बिजली बोर्ड का विखंडन, निजीकरण व बिजली दर में वृद्धि पर रोक लगाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम 20 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग रखी.

सभा में रमन कुमार पिंटू, नरेश सिंह ने कहा कि बिजली कंपनी को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से निदरेष लोगों का आर्थिक शोषण बंद हो, उपभोक्ता बनने में व्याप्त रिश्चतखोरी पर रोक लगायी जाय, वंचित गांव व मोहल्ले का विद्युतीकरण शीघ्र कराने की बात उठायी. मो चांद एवं मो सुलेमान ने जिला मुख्यालय सहित विभिन्न प्रखंडों में जले हुए सभी ट्रांसफारमर एवं टूटे हुए पोल व जजर्र तार को 15 दिन के अंदर बदलने की मांग रखी.

युवा नेता शंभू क्रांति एवं एटक नेता वीरेंद्र नारायण सिंह व दिलीप महतो ने सभी गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने, गरीबों को पक्का मकान एवं काम सुनिश्चित कराने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें